रांचीः सीसीएल के आधा दर्जन से अधिक अधिकारियों का चयन पिछले एक साल में निदेशक व सीएमडी के पदों पर हुआ है. हाल के एक-डेढ़ साल में कोल इंडिया की जितनी अनुषंगी कंपनियों में निदेशक या सीएमडी का चयन हुआ है, उसमें 80 फीसदी से अधिक सीसीएल के हैं.
हर कंपनियों के लिए होनेवाले इंटव्यू में दो से तीन सीसीएल के अधिकारियों का शॉर्ट लिस्ट किया जा रहा है. कंपनी के अधिकारियों का मानना है कि सीसीएल में काम करने वालों को जानकारी की कमी नहीं होती है. कंपनी के पास अंडर ग्राउंड और खुली खदान है. यहां काम करनेवाले अधिकारियों को विधि व्यवस्था, तकनीकी व्यवस्था से जूझना पड़ता है. कोल इंडिया में अधिकारियों की कमी की समस्या प्राय: देखने को मिलती है. इसके लिए कंपनी ने समय-समय पर अधिकारियों को प्रशिक्षित भी करती रही है.