रांचीः कांटाटोली से लेकर बहुबाजार चौक तक रविवार की सुबह नौ बजे से लेकर करीब 11. 30 बजे तक सड़क जाम रही. यही स्थिति कचहरी से लालपुर चौक तक शाम 4.00 से लेकर 4.30 बजे तक रही. इस दौरान जाम में कई छोटी-बड़ी गाड़ियां फंसी रहीं. इस वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. वहीं दिन के करीब 10 बजे एक स्कूली बस (जेएच-08बी-8189) सरकुलर रोड में घुस गयी. इससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. तेज धूप में लोग हलकान रहे.
जानकारी के अनुसार रविवार को रांची के विभिन्न सेंटरों में महिला पर्यवेक्षिका की परीक्षा आयोजित की गयी है. परीक्षा में करीब 24,610 परीक्षार्थी शामिल हुए. सेंटरों पर परीक्षार्थियों के अभिभावक भी थे. इस वजह से राजधानी में अत्यधिक भीड़ उमड़ी, जिससे जाम की स्थिति बनी रही. इधर, जाम को संभालने में प्रशासन पूरी तरह विफल रही.