Advertisement
रांची : लाइन की मरम्मत के नाम पर काटी जा रही बिजली, उपभोक्ता परेशान
रांची : राजधानी के बड़े इलाके में हर दिन लाइन मरम्मत के नाम पर बिजली गुल रहने से उपभोक्ता परेशान हो गये हैं. अशोक नगर, अशोक विहार, एजी कॉलोनी, कोकर, बूटी मोड़, मोरहाबादी, बरियातू, लालपुर, मेन रोड, हरमू, रातू रोड, डोरंडा, खेलगांव, टाटीसिलवे, रातू, पिस्का मोड़, कांके रोड, अपर बाजार सहित बड़े इलाके के उपभोक्ता […]
रांची : राजधानी के बड़े इलाके में हर दिन लाइन मरम्मत के नाम पर बिजली गुल रहने से उपभोक्ता परेशान हो गये हैं. अशोक नगर, अशोक विहार, एजी कॉलोनी, कोकर, बूटी मोड़, मोरहाबादी, बरियातू, लालपुर, मेन रोड, हरमू, रातू रोड, डोरंडा, खेलगांव, टाटीसिलवे, रातू, पिस्का मोड़, कांके रोड, अपर बाजार सहित बड़े इलाके के उपभोक्ता परेशान हैं.
विभाग के अधिकारी ने कहा कि अब तक 60 प्रतिशत ही काम हुआ है, जिस कारण हर दिन बिजली की आपूर्ति बाधित हो रही है. उन्होंने कहा कि बड़े इलाके में तार लगाने से लेकर ट्रांसफारमर बैठाने व उसे चालू करने से लेकर मरम्मत सहित अन्य कार्य बचे हुए हैं. इस कारण बिजली गुल रह रही है. उन्होंने कहा कि कंपनी को पहले सितंबर माह तक कार्य पूरा कर लेना था लेकिन अब कार्य बढ़कर अक्तूबर तक चला गया है.
ट्रांसफाॅर्मर में आग लगी : मुक्तिधाम के समीप स्थित ट्रांसफाॅर्मर में आग लग जाने के कारण बिजली की आपूर्ति बंद हो गयी थी. आग लगने के कारण शाम सात से लगभग 7.45 बजे तक किशोरगंज फीडर से बिजली बंद थी. विभाग के अधिकारी ने कहा कि फिलहाल आग लगने के कारण ट्रांसफॉर्मर से बिजली बंद है. शुक्रवार को बिजली आपूर्ति की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement