Advertisement
मांडर : झामुमो का प्रखंड मुख्यालयों में धरना-प्रदर्शन
मांडर : पेट्रोल व डीजल की कीमत में बेतहाशा वृद्धि व महंगाई के विरोध में झामुमो ने मांडर व चान्हो प्रखंड मुख्यालय में धरना- प्रदर्शन किया. पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने सहित अन्य मांगों को लेकर बीडीओ को ज्ञापन भी दिया गया. मांडर में रवि महली की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ. वहीं चान्हो […]
मांडर : पेट्रोल व डीजल की कीमत में बेतहाशा वृद्धि व महंगाई के विरोध में झामुमो ने मांडर व चान्हो प्रखंड मुख्यालय में धरना- प्रदर्शन किया. पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने सहित अन्य मांगों को लेकर बीडीओ को ज्ञापन भी दिया गया. मांडर में रवि महली की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ. वहीं चान्हो में कार्यक्रम में झामुमो बुद्धिजीवी मोर्चा के केंद्रीय महासचिव दिलीप ठाकुर, रांची जिलाध्यक्ष डॉ हेमलाल कुमार मेहता (हेमू), रांची महानगर अध्यक्ष योगेंद्र राम सहित अन्य शामिल हुए.
बेड़ो. झामुमो प्रखंड कमेटी ने प्रखंड मुख्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया. इसके बाद बीडीअो को छह सूत्री मांग पत्र सौंपा. मौके पर मुन्ना बड़ाइक, मधु तिर्की, विश्वकर्मा तिर्की, सालो देवी सहित अन्य मौजूद थे.
ओरमांझी. झामुमो प्रखंड अध्यक्ष बीरेंद्र कुमार महतो के नेतृत्व में प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में धरना-प्रदर्शन किया गया. इसके बाद बीडीओ को ज्ञापन सौंपा गया. धरना-प्रदर्शन में तालकेश्वर महतो, आफताब आलम, नागेश्वर महतो, हारून अंसारी, कुदुस अंसारी, मिथलेश भंडारी शामिल थे.
अनगड़ा. झामुमो खिजरी विस प्रभारी अंतु तिर्की के नेतृत्व में कार्यकर्ताअों ने साइकिल यात्रा निकाली व प्रखंड मुख्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. अंतु तिर्की ने कहा कि कमर तोड़ महंगाई के कारण जनमानस का जीवन यापन कर पाना मुश्किल हो रहा है.
पिस्कानगड़ी. प्रखंड झामुमो अध्यक्ष विनोद तिर्की की अध्यक्षता में धरना के बाद सीअो को 10 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया. अंत्योदय कार्ड का सर्वे करा कर जरूरतमंदों को अविलंब कार्ड मुहैया कराने, लंबित व छूटे हुए लोगों को विधवा व वृद्धा पेंशन देने, राशन वितरण में बायोमेट्रिक सिस्टम हटाने सहित अन्य मांग की गयी.
रातू. झामुमो के दो गुट ने अलग-अलग कार्यक्रम किया. एक गुट ने शमीम मंसूरी की अध्यक्षता में पिर्रा से जुलूस निकाल कर प्रखंड मुख्यालय में प्रदर्शन किया जबकि दूसरे गुट ने कार्यक्रम प्रभारी धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में फन कैसल पार्क से जुलूस निकाला व धरना दिया. इसके बाद लोगों को माड़-भात खिलाया. कार्यक्रम में बुद्धिजीवी मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष प्रो जावेद अहमद, जिला संयोजक महावीर विश्वकर्मा, रामनंदन महतो, पावईरुस तिर्की सहित अन्य शामिल थे.
बुढ़मू. झामुमो कार्यकर्ता बैलगाड़ी से प्रखंड मुख्यालय पहुंचे व प्रखंड अध्यक्ष शमीम बड़ेहार के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन किया.
मौके पर भुवनेश्वर साहू, मो अली अहमद खान, विनोद कुमार कुशवाहा, अकिल अहमद, जहांगीर खान, मो वसीम अकरम सहित अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement