21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : विभाग, पशु चिकित्सक व पशुपालक के हितों के लिए काम करने का निर्णय

रांची : झारखंड पशु चिकित्सा सेवा संघ की नयी कार्यकारिणी की पहली बैठक रविवार को चुटिया स्थित जिला पशुपालन कार्यालय में हुई. इसमें तय किया गया कि नयी कार्यकारिणी की प्राथमिकता विभाग, पशु चिकित्सक और पशुपालक होंगे. तीनों में तालमेल बैठा कर ही आगे की रणनीति तय होगी. अभी जिलों के अस्पतालों में दवाओं की […]

रांची : झारखंड पशु चिकित्सा सेवा संघ की नयी कार्यकारिणी की पहली बैठक रविवार को चुटिया स्थित जिला पशुपालन कार्यालय में हुई. इसमें तय किया गया कि नयी कार्यकारिणी की प्राथमिकता विभाग, पशु चिकित्सक और पशुपालक होंगे. तीनों में तालमेल बैठा कर ही आगे की रणनीति तय होगी.
अभी जिलों के अस्पतालों में दवाओं की कमी है. दवाएंसुनिश्चित कराने का काम होगा. 2017 बैच के पशु चिकित्सकों को वेतन वृद्धि का लाभ नहीं मिल रहा है. इनकी समस्या सुलझाने का प्रयास होगा. नियमावली के अनुरूप क्षेत्रीय भाषा, कंप्यूटर, सिलेबस आदि मुद्दे को राजस्व पर्षद के पास उठाया जायेगा. आग्रह किया जायेगा कि समस्याओं का जल्द निबटारा हो. पशु चिकित्सकों के एमएसीपी निर्धारण में होने वाली परेशानी को दूर करने के लिए प्रभावी कदम उठाये जायेंगे.
संघ के अध्यक्ष डॉ विमल कुमार हेम्ब्रम ने कहा कि पशु चिकित्सकों से भी आग्रह किया गया है कि वे गंभीरता से ड्यूटी करें. विभाग को नयी ऊंचाई पर ले जाना है. बैठक में जिला इकाई का गठन जल्द करने का निर्णय लिया गया.
राज्य में व्याप्त खुरहा और चपका रोग के नियंत्रण के लिए प्रभावी कदम उठाने का आग्रह निदेशालय से किया जायेगा. बैठक में महामंत्री डॉ धर्मरक्षित विद्यार्थी, डॉ अरुण कुमार राम, डॉ सैमसन संजय टोप्पो, डॉ मनोज कुमार मणि, डॉ न्यूटन तिर्की, डॉ शिवानंद काशी, डॉ जमालुद्दीन, डॉ सुरेश कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें