Advertisement
रांची : कांके डैम के पानी में ऑक्सीजन का लेवल नहीं हो पाया सामान्य
ऑक्सीजन की कमी से मर रही थीं डैम की मछलियां, हरकत में आया विभाग रांची : कांके डैम के पानी में ऑक्सीजन का लेवल शनिवार को भी सामान्य नहीं हो पाया. मत्स्य विभाग द्वारा दूसरे दिन भी पानी में ऑक्सीजन का लेबल बढ़ाने के लिए जरूरी उपाय किये गये. चूना, अॉक्सी मैक्स टैबलेट आदि डलवाये […]
ऑक्सीजन की कमी से मर रही थीं डैम की मछलियां, हरकत में आया विभाग
रांची : कांके डैम के पानी में ऑक्सीजन का लेवल शनिवार को भी सामान्य नहीं हो पाया. मत्स्य विभाग द्वारा दूसरे दिन भी पानी में ऑक्सीजन का लेबल बढ़ाने के लिए जरूरी उपाय किये गये. चूना, अॉक्सी मैक्स टैबलेट आदि डलवाये गये. पानी का मूवमेंट कराया गया. हालांकि ऑक्सीजन की कमी के कारण आज भी मछलियां बेचैन रहीं. मछलियां ऑक्सीजन के लिए पानी के ऊपर तैरती नजर आ रही थीं.
वहीं, मत्स्य निदेशक एचएन द्विवेदी, जिला मत्स्य पदाधिकारी अरूप चाैधरी ने कांके डैम का निरीक्षण किया. उन्होंने लाइफ जैकेट पहन कर नाैका विहार कर डैम के एरिया का निरीक्षण किया. मत्स्यपालकों को आवश्यक निर्देश दिये गये. उन्हें बताया गया कि एक एकड़ पानी में जितनी मछली का उत्पादन होना चाहिए, उससे काफी अधिक मछली का आप उत्पादन कर रहे हैं. घनत्व कम करने के लिए मछलियों की बिक्री करने को कहा गया. मछलियों की अधिकता व पानी का गंदा होना भी अॉक्सीजन की कमी का एक कारण है.
तय मानक से कम पायी गयी ऑक्सीजन की मात्रा
मत्स्य िवभाग के अधिकािरयों की मौजूदगी में कांके डैम के पानी की जांच की गयी. जांच में पाया गया कि दिन के लगभग 11 बजे तक सामान्य ताैर पर पानी में जितना ऑक्सीजन रहना चाहिए, उससे कम ऑक्सीजन है. ऑक्सीजन का लेबल 4.5 पीपीएम पाया गया, जबकि 6.5 पीपीएम से लेकर 7.0 पीपीएम ऑक्सीजन रहना चाहिए. जांच के बाद विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 23 सितंबर तक कांके डैम के पानी में ऑक्सीजन का लेबल सामान्य हो जाने की संभावना है.
ये है मामला
कांके डैम के पानी में शुक्रवार को सैकड़ों मछलियां मर गयीं. विशेषज्ञों ने बताया कि डैम में अॉक्सीजन का लेवल कम हो गया है, इसलिए मछलियां मर रही हैं. हालांकि, यह स्थिति पूरे डैम में नहीं थी. इसकी सूचना मिलते ही मत्स्य निदेशक डॉ एचएन द्विवेदी ने जिला मत्स्य पदाधिकारी अरूप चाैधरी, सुपरवाइजर आदि को स्थिति को नियंत्रित करने का निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement