भाईचारे के माहौल में गाजे-बाजे के साथ निकला मुहर्रम का जुलूस, उमड़ी लोगों की भीड़
राजधानी के मेन रोड में इमाम हुसैन के चाहनेवालों का सैलाब उमड़ा़ सबकी आंखों में उनकी शहादत का दर्द छलक रहा था़ कहीं मर्सिया पढ़ती नौजवानों की टोली, तो कहीं या हुसैन या हुसैन की सदा बुलंद करते अखाड़े़ ताजिये की मनमोहक छटा भी आकर्षित कर रही थी. सभी अखाड़ों के जुलूस पूरे जोशो खरोश के साथ आपसी सद्भाव और भाईचारे के माहौल में निकले़ इमाम बख्श अखाड़ा के तहत आनेवाले अखाड़ों का नेतृत्व प्रमुख खलीफा मो सईद व खलीफ मो महजूद और धवताल अखाड़े के तहत आनेवाले अखाड़ों का नेतृत्व प्रमुख खलीफा पप्पू गद्दी कर रहे थे़
रांची : राजधानी में शनिवार को गाजे-बाजे के साथ मुहर्रम का जुलूस निकाला गया. यह जुलूस दिन के एक बजे के बाद से निकलना शुरू हुआ. मेन रोड में शाम छह बजे के बाद से जुलूस आना शुरू हो गया.
इससे पूर्व कई छोटे-मोटे जुलूस आते रहे. इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ती रही. शाम चार बजे के बाद से काफी संख्या में लोग जुलूस को देखने के लिए उर्दू लाइब्रेरी परिसर के समीप से लेकर रतन टॉकिज तक सड़क के दोनों अोर जमे थे. लोगों की भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक को वन वे कर दिया गया था. वहीं, तीन पहिया अौर चार पहिया वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया था. इसके अलावा कर्बला चौक रोड अौर चर्च रोड में लोगों की भीड़ देखते ही बन रही थी. कर्बला चौक से गुदड़ी जानेवाली मुख्य सड़क को भीड़ के कारण बंद कर दिया गया था. वहीं, सुरक्षा के दृष्टिकोण से काफी संख्या में पुलिस बल को दंडाधिकारी के नेतृत्व में तैनात किया गया था.
मिलन चौक में हुआ झंडों का मिलन
लेक रोड मिलन चौक में धौवताल अखाड़ा अौर इमाम बख्श अखाड़ा के झंडे का मिलन हुआ. दोनों के सदर सहित अन्य पदाधिकारियों ने इसका मिलन करवाया. इसके बाद धौवताल अखाड़ा का जुलूस सबसे आगे-आगे लेक रोड, उर्दू लाइब्रेरी चौक, मेन रोड, शहीद चौक होते हुए अपर बाजार गया.
वहां से निर्धारित मार्ग होते हुए धौवताल अखाड़ा का जुलूस कांके रोड स्थित कर्बला गया अौर वहां जाकर नियाज फातिया कर निशान को ठंडा किया गया. वहीं, इमाम बख्श व लीलू अली अखाड़ा का जुलूस अपर बाजार स्थित इमाम बाड़ा से होते हुए शहीद चौक होकर चर्च रोड स्थित कर्बला गया. वहां नियाज फातिया करने के बाद निशान को ठंडा किया गया अौर इसके बाद जुलूस अपने-अपने अखाड़े में लौट गया. इसी के साथ मुहर्रम के त्योहार का समापन हो गया .
उर्दू लाइब्रेरी चौक पर लगा मेला
मुहर्रम के अवसर पर उर्दू लाइब्रेरी चौक अौर कर्बला चौक के समीप मेला लगा था. जहां खाने-पीने के स्टॉल भी लगे थे. इसके अलावा खिलौने की दुकानें सजी थीं, जहां लोगों ने इसकी खरीदारी की. सबसे अधिक बिक्री गरी धनिया की हुई. अधिकतर लोग इसकी खरीदारी कर रहे थे. नारियल भी खूब बिके. यह 25 से 30 रुपये प्रति पीस की दर से बिक रहा था. बच्चों के गुब्बारे अौर खिलौने की बिक्री भी हुई.
लहराया तिरंगा, गूंजी देशभक्ति की धुन
जुलूस में शामिल युवा अस्त्र-शस्त्र चालन का प्रदर्शन कर रहे थे़ कई जुलूस में ताजिया शामिल थी, जो खूबसूरत अंदाज में सजायी गयी थी.
लगभग हर जुलूस में राष्ट्रीय तिरंगा लहराया गया. देशभक्ति का नजारा देखते ही बन रहा था़ यहीं नहीं, घोल में बजने वाली ताशा पार्टी भी देशभक्ति गीतों की धुन बजा रही थी. जुलूस में तकबीर-अल्लाह हो अकबर के नारे लगातार लगते रहे़
जुलूस में सजे ऊंट व घोड़े
लालपुर मुहर्रम कमेटी के जुलूस में कई सजे हुए ऊंट व घोड़े भी थे, जिनके सवार तिरंगा लहरा रहे थे़ ओकला से आयी ताशा पार्टी ने अपने अंदाज में लोगों को खासा आकर्षित किया़ धौताल अखाड़ा ने केरल की बाढ़ की झलक दिखायी़ वहीं, अग्नि मिसाइल का दम भी दिखा़
उर्दू लाइब्रेरी के पास सेंट्रल मुहर्रम इस्तकबालिया कमेटी की ओर से स्वागत शिविर लगाया, जहां अखाड़ों के खलीफाओं को पगड़ी व माला पहना कर स्वागत किया गया़ कई संस्थाओं ने स्वागत शिविर लगाये थे, जहां चना, पीने का पानी, शर्बत, गरी-सौंफ का वितरण किया जा रहा था़
इन्होंने निभायी अहम भूमिका
जुलुस की निगरानी सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के अध्यक्ष गुल मो गद्दी, महासचिव अकीलुर रहमान व कमेटी के अन्य पदाधिकारियों ने किया़ नेतृत्वकर्ताओं में धौताल अखाड़ा के प्रमुख खलीफा पप्पू गद्दी, सरपरस्त साहेब अली व इमाम बख्श आखड़ा के प्रमुख खलीफा मो सईद इदरीसी शामिल थे़
जुलूस के संचालन में सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के अध्यक्ष गुल मोहम्मद गद्दी, महासचिव अकीलुर रहमान, इमाम बख्श अखाड़ा के खलीफा मो महजूद, सरपरस्त हाजी रब्बानी, उपाध्यक्ष अशरफ खान, मो आफताब आलम, हैदर गद्दी, अबुल कलाम, मो ताहिद, कमांडर मो हुसैन, आदिल रशीद, एकराम पप्पू, मोशाहीद, नदीम इकबाल, मो फैज, राजा अयूब खान व अन्य ने अहम भूमिका निभायी़
महानगर कांग्रेस कमेटी ने किया जुलूस का स्वागत
रांची. रांची महानगर कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक मोर्चा की ओर से मेन रोड में मुहर्रम के जुलूस का स्वागत किया गया. इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद, अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष अख्तर अली ने सभी अखाड़ाधारियों के खलीफाओं को पगड़ी बांध कर एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, डॉ राजेश गुप्ता, रवींद्र सिंह, कुमार राजा, राजेश सिन्हा सन्नी, सैंकी खान, तौकिर अख्तर, उमर खान, यासिर अब्बास सहित अन्य उपस्थित थे.
रांची : डोरंडा सेंट्रल मुहर्रम कमेटी ने निकाला जुलूस
रांची : डोरंडा सेंट्रल मुहर्रम कमेटी ने शनिवार को मुहर्रम का जुलूस निकाला. दिन में मुहर्रम का जुलूस निकाला गया अौर रात में पहलाम का जुलूस निकाला गया. यह जुलूस डोरंडा के विभिन्न इलाकों से होकर मेन रोड तक गया अौर वहां से वापस अपने-अपने अखाड़ों में लौट गया.
जुलूस में विभिन्न अखाड़ों की अोर से बनायी गयी ताजिया भी शामिल थी. वहीं, रात में निकला पहलाम का जुलूस विभिन्न मार्ग से होते हुए राजेंद्र चौक के समीप स्थित कर्बला तक गया. वहां नियाज फातिया कर निशान को ठंडा किया गया.
इन लोगों की अोर से सेवा शिविर लगाया गया
अंजुमन इस्लामिया अस्पताल की अोर से टैक्सी स्टैंड के समीप सेवा शिविर लगाया गया था. इसमें महासचिव मोख्तार अहमद, टुकलू बबलू, सलाम भाई, शकील, खलील, नजीब, शाहिद, गुड्डू, जाहिद, सोनू सहित अन्य शामिल थे. लोक सेवा समिति के अध्यक्ष नौशाद, मोजाहिद, वारिस सहित अन्य ने भी सेवा शिविर लगाया.
इंसानियत का पैगाम देती है यह शहादत : मो कमाल खान
अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष मो कमाल खान ने कई जगहों पर जुलूस का इस्तकबाल किया़ वे गुदड़ी बजार मुहर्रम कमेटी के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल थे़ उन्होंने कहा कि इमाम हुसैन की शहादत हमें इंसानियत का पैगाम देती है़ हमें मजलूम, गरीब, बेवा की मदद, दुश्मनों से भी गले मिलने और अपने वतन के लिए मर मिटने के लिए तैयार रहने की जरूरत है़ हम इस्लामी तहजीब का पालन करे़ं विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा नेता मो काजिम कुरैशी, अल्पसंख्यक मोर्चा के आलमगीर अंसारी व अन्य मौजूद थे.
पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, इमाम बख्स अखाड़ा के प्रमुख खलीफा मो सईद से मिले और उनके साथ सेंट्रल स्ट्रीट स्थित इमामबाड़ा गये, जहां धौताल अखाड़ा का स्वागत किया़ इस मौके पर कांग्रेस के वरीय नेता सुरेंद्र सिंह भी मौजूद थे़.