Advertisement
रांची : आज मनायी जायेगी अनंत चतुर्दशी
रांची : अनंत चतुर्दशी रविवार को है. इस दिन प्रात: 4:58 बजे से चतुर्दशी तिथि लग जायेगी, जो सोमवार की सुबह 6:30 बजे समाप्त होगी. इस दिन भगवान विष्णु के अनंत स्वरूप अनंत देव की पूजा-अर्चना की जायेगी. इस दिन 14 गांठ वाले अनंत की पूजा की जाती है और कथा सुनी जाती है. इसके […]
रांची : अनंत चतुर्दशी रविवार को है. इस दिन प्रात: 4:58 बजे से चतुर्दशी तिथि लग जायेगी, जो सोमवार की सुबह 6:30 बजे समाप्त होगी. इस दिन भगवान विष्णु के अनंत स्वरूप अनंत देव की पूजा-अर्चना की जायेगी. इस दिन 14 गांठ वाले अनंत की पूजा की जाती है और कथा सुनी जाती है.
इसके बाद इसे हाथ में बांधा जाता है. ऐसा माना जाता है कि इसके बांधने से भगवान भक्तों की सदैव रक्षा करते हैं. मंदिर या घर कहीं भी पूजा-अर्चना कर सकते हैं. इस मंदिरों में सामूहिक पूजा-अर्चना भी की जाती है. इस बार रविवार को यह व्रत पड़ने से इसकी महत्ता बढ़ गयी है. उधर, पर्व को लेकर शनिवार को बाजार में चहल-पहल थी. लोगों ने अनंत व पूजा सामग्री की खरीदारी की. दुकानों में खरीदारों की भीड़ लगी रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement