27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची जिले में 24 हजार परिवारों ने सरेंडर किया अपना राशन कार्ड

रांची : रांची जिले में अब तक 24 हजार संपन्न परिवारों का राशन कार्ड सरेंडर हो चुका है. इसके लिए बाकायदा अभियान चलाया गया था. सिल्ली अंचल से सबसे अधिक 1954 राशन कार्ड सरेंडर हुआ है. वहीं, खलारी अंचल में 1672 सदस्यों का राशन कार्ड सरेंडर हुए हैं. इसके अलावा ओरमांझी कार्यालय में 1371 सदस्यों […]

रांची : रांची जिले में अब तक 24 हजार संपन्न परिवारों का राशन कार्ड सरेंडर हो चुका है. इसके लिए बाकायदा अभियान चलाया गया था. सिल्ली अंचल से सबसे अधिक 1954 राशन कार्ड सरेंडर हुआ है. वहीं, खलारी अंचल में 1672 सदस्यों का राशन कार्ड सरेंडर हुए हैं. इसके अलावा ओरमांझी कार्यालय में 1371 सदस्यों का राशन कार्ड सरेंडर हुए हैं.
इधर, रांची जिले में जरूरतमंदों को तत्काल राशन कार्ड मुहैया कराया जा रहा है. इसके लिए सिर्फ आधार कार्ड और बैंक का खाता संख्या लिया जा रहा है. तत्काल में राशन कार्ड बनाये जाने के बाद उन्हें पीला कार्ड उपलब्ध कराया जा रहा है.
राशन कार्ड रांची जिला आपूर्ति कार्यालय जारी किया जा रहा है. बताया जाता है कि तत्काल राशन कार्ड दिव्यांग, कुष्ठ रोगी, कैंसर रोगी, भिखारी, सफाईकर्मी, बेदिया, मछुआ, मिर्धा, गरीब विधवा को उपलब्ध कराया जा रहा है. ऐसे लोगों को राशन कार्ड से अनाज तो मिलेगा ही इलाज कराने में सुविधा का लाभ भी मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें