28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : फूड समिट के लिए दिया आमंत्रण

रांची : ग्लोबल एग्रीकल्चर एंड फूड समिट को लेकर राज्य की कृषि सचिव पूजा सिंघल और उद्योग सचिव विनय चौबे ने कई देशों के राजदूतों से मुलाकात की. उनसे झारखंड में 29 एवं 30 नवंबर को होनेवाले एग्रीकल्चर एंड फूड समिट में सहयोगी देश के रूप में हिस्सा लेने का आग्रह किया. अधिकारियों का दल […]

रांची : ग्लोबल एग्रीकल्चर एंड फूड समिट को लेकर राज्य की कृषि सचिव पूजा सिंघल और उद्योग सचिव विनय चौबे ने कई देशों के राजदूतों से मुलाकात की.
उनसे झारखंड में 29 एवं 30 नवंबर को होनेवाले एग्रीकल्चर एंड फूड समिट में सहयोगी देश के रूप में हिस्सा लेने का आग्रह किया. अधिकारियों का दल बुधवार को दिल्ली में था. भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के सहयोग से अधिकारियों ने आठ देशों के राजदूत और डिप्लोमेट से मुलाकात की. इसमें फ्रांस, जापान, रूस, वियतनाम, फिलिपिंस, चेक गणराज्य, नाइजिरिया और केन्या के प्रतिनिधि शामिल हुए.
विदेश मंत्रालय के संयुक्त सचिव विनोद के जैकेब ने झारखंड में होनेवाले समिट के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि इससे निवेश को बढ़ावा मिलेगा. श्रीमती सिंघल और श्री चौबे ने झारखंड में कृषि के क्षेत्र में निवेश की संभावना व कृषि और खाद्य प्रसंस्करण की नीतियों के बारे में बताया.
सभी से आग्रह किया कि वे सहयोगी राष्ट्र के रूप में इस आयोजन में शामिल हों. धन्यवाद ज्ञापन स्थानिक आयुक्त एमआर मीणा ने किया. बैठक में मुख्यमंत्री के निजी सचिव केपी बालियान, नॉलेज पार्टनर अर्नेस्ट एंड यंग के विनोद के जैकेब, ओएसडी एमएलके राजा भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें