रांची. अपराध अनुसंधान विभाग (सीआइडी) के दारोगा सिद्धेश्वर महथा के साथ चतरा में हुई मारपीट की घटना की प्राथमिकी दर्ज नहीं करने के आरोप में चतरा सदर थाना के प्रभारी शिव गोप को निलंबित कर दिया गया है.
यह कार्रवाई डीजीपी राजीव कुमार के निर्देश पर हुई. सीआइडी के एडीजी एसएन प्रधान ने मामले की शिकायत डीजीपी से की थी. वहीं चतरा पुलिस ने दारोगा के साथ मारपीट करने के आरोपी विनोद सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. सिद्धेश्वर महथा पहले चतरा में थे. उन्होंने विनोद सिंह के खिलाफ कार्रवाई की थी. करीब एक माह पहले दारोगा किसी मामले में गवाही देने चतरा कोर्ट गये थे.
वहां विनोद सिंह ने श्री महथा के साथ मारपीट की थी. मामले की शिकायत करने श्री महथा जब सदर थाना पहुंचे तो थाना प्रभारी शिव गोप ने प्राथमिकी दर्ज नहीं की, तब श्री महथा ने चतरा के एसपी से भी भेंट कर शिकायत की. चतरा एसपी ने सदर थाना प्रभारी को प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया. इसके बाद भी प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी.