Advertisement
सिकिदिरी : नवागढ़ आदर्श पंचायत बनेगा
सिकिदिरी : आदर्श पंचायत घोषित नवागढ़ में चल रही विकास योजनाओं को देखने रविवार को सांसद रामटहल चौधरी व खिजरी विधायक रामकुमार पाहन आैर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सुनील वर्णवाल पहुंचे. अतिथियों ने सबसे पहले दिव्यायन के स्वर्णजयंती के मौके पर आयोजित अंतर विवेकानंद सेवासंघ फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. इसके बाद अनगड़ा हुंडरू पथ […]
सिकिदिरी : आदर्श पंचायत घोषित नवागढ़ में चल रही विकास योजनाओं को देखने रविवार को सांसद रामटहल चौधरी व खिजरी विधायक रामकुमार पाहन आैर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सुनील वर्णवाल पहुंचे.
अतिथियों ने सबसे पहले दिव्यायन के स्वर्णजयंती के मौके पर आयोजित अंतर विवेकानंद सेवासंघ फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. इसके बाद अनगड़ा हुंडरू पथ से मैनीछापर व नवागढ़ चौक सेरंगामाटी भाया गोड़ांग पक्की पथ का आधारशिला रखी. इसके बाद नवागढ़ पंचायत सचिवालय में जनता दरबार आयोजित की गयी.
सांसद, विधायक के साथ-साथ सुनील वर्णवाल व विभागों के अधिकारी शामिल हुए. मौके पर सांसद ने कहा कि गांव के विकास के लिए वहां की जनता को जागरूक होना होगा. विधायक ने कहा कि खिजरी विस क्षेत्र को आदर्श बनाने में जनता का सहयोग अपेक्षित है.
20 सितंबर को सोसा गांव में स्वर्णरेखा नदी पर पुल निर्माण की आधारशिला रखी जायेगी. सुनील वर्णवाल पंचायत की समस्याओं से अवगत हुए. उन्होंने कहा कि समस्याओं का समाधान कर नवागढ़ पंचायत को देश में आदर्श बनाना है. संचालन संंतोष बेदिया ने किया.
मौके पर प्रमुख अनिता गाड़ी, पूर्व प्रमुख राजेंद्र शाही मुंडा, प्रभारी मुखिया रेखा देवी, भुवनेश्वर बेदिया, भाजपा नेता जाकिर खान, विवेकानंद सेवा केंद्र के अध्यक्ष पहलू बेदिया, जगदीश भाेगता, प्रदीप महतो, चैता मुंडा, नरेन बेदिया, सोमरा बेदिया, राजेंद्र शाही, कृष्णा बेदिया, महावीर बेदिया, जग्गू बेदिया, ऋषि हजाम, लखीराम बेदिया, हरेकृष्ण चौधरी, बसंती देवी, चैती देवी, गुरूप देवी, करुणा देवी, तरनी देवी सहित अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement