21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : कल्याण विभाग व पैन-आइआइटी की संयुक्त पहल, कौशल कॉलेजों में नामांकन के लिए परीक्षा का आयोजन

720 सीटों के लिए कुल 6135 परीक्षार्थी शामिल रांची : कल्याण विभाग राज्य के छह कौशल कॉलेजों में नर्सिंग व आइटीआइ पाठ्यक्रम की शुरुआत कर रहा है. स्किल इंडिया कार्यक्रम के तहत सिर्फ लड़कियों व महिलाअों के लिए पैन-आइआइटी अलुमनी रिसर्च फॉर झारखंड (प्रेझा) फाउंडेशन के सहयोग से इस नि:शुल्क कोर्स की शुरुआत हो रही […]

720 सीटों के लिए कुल 6135 परीक्षार्थी शामिल
रांची : कल्याण विभाग राज्य के छह कौशल कॉलेजों में नर्सिंग व आइटीआइ पाठ्यक्रम की शुरुआत कर रहा है. स्किल इंडिया कार्यक्रम के तहत सिर्फ लड़कियों व महिलाअों के लिए पैन-आइआइटी अलुमनी रिसर्च फॉर झारखंड (प्रेझा) फाउंडेशन के सहयोग से इस नि:शुल्क कोर्स की शुरुआत हो रही है.
इधर, राज्य के छह जिलों रांची, खूंटी, सरायकेला, सिमडेगा, दुमका व लातेहार के नौ परीक्षा केंद्रों पर रविवार को इसकी प्रवेश परीक्षा आयोजित की गयी. छह कौशल कॉलेजों की कुल 720 (प्रति कॉलेज 120 सीट) सीटों के लिए कुल 6135 परीक्षार्थियों ने यह परीक्षा दी. पांच नर्सिंग कॉलेजों (चान्हो, इटकी, राजनगर, गुमला व साहेबगंज) में दो वर्षीय एएनएम कोर्स तथा एक आइटीआइ कॉलेज में मैन्यूफैक्चरिंग व कलिनरी कामी शेफ का कोर्स होगा.
पांच अन्य जिलों लोहरदगा, पाकुड़, पश्चिमी सिंहभूम, गुमला व साहेबगंज में भी दोनों कोर्स के लिए यह प्रवेश परीक्षा 23 सितंबर को होगी. चयन प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी होनी है. लिखित प्रवेश परीक्षा के बाद चयनित छात्राअों का नाम अखबार, जिला व प्रखंड कार्यालय में प्रकाशित होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें