Advertisement
रांची : एमजीएम अस्पताल में लापरवाही से हुई बच्ची की मौत पर आयोग गंभीर
रांची : झारखंड राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष आरती कुजूर ने पिछले दिनों एमजीएम अस्पताल में लापरवाही से हुई बच्ची की मौत को गंभीरता से लेते हुए उपायुक्त व प सिंहभूम एसपी से जवाब मांगा है. साथ ही अस्पताल के दोषी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई का भी आग्रह किया है. उपायुक्त को लिखे पत्र […]
रांची : झारखंड राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष आरती कुजूर ने पिछले दिनों एमजीएम अस्पताल में लापरवाही से हुई बच्ची की मौत को गंभीरता से लेते हुए उपायुक्त व प सिंहभूम एसपी से जवाब मांगा है. साथ ही अस्पताल के दोषी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई का भी आग्रह किया है.
उपायुक्त को लिखे पत्र में कहा है कि आये दिन अस्पताल में लापरवाही की वजह से घटनाएं हो रही हैं. लेकिन, कार्रवाई नहीं होती है. इससे अस्पताल में कार्यरत लोगों का मनोबल बढ़ता रहता है. इसके अलावा एक दूसरे मामले में आयोग ने बोड़ाम ब्लॉक पूर्वी सिंहभूम में आंगनबाड़ी केंद्र में चावल और अंडा नहीं मिलने को भी संज्ञान में लिया है. वहीं एक अन्य मामले में बोकारो जैना मोड़ स्थित निजी अस्पताल में पैसा न दे पाने के कारण दो माह के बच्चे को बंधक बनाये जाने के मामले में आयोग की अध्यक्ष श्रीमती कुजूर ने डीसी व एसपी बोकारो से कारवाई की अनुंशसा की है. चौथे मामले में दुमका स्थित संत जोसेफ स्कूल में सीनियर छात्रों द्वारा जूनियर छात्रों से पैसा वसूलने, नशे में लिप्त रहने की घटना पर दुमका डीसी व एसपी को सात दिनों के अंदर कार्रवाई कर आयोग को सूचित करने की बात कही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement