28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान कल से, मुख्यमंत्री, नगर विकास मंत्री, मेयर और डिप्टी मेयर भी होंगे शामिल

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास के आदेशानुसार रांची नगर निगम ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान 15 सितंबर से शुरू होगा. इस अभियान को लेकर नगर निगम द्वारा व्यापक तैयारी की गयी है. नगर आयुक्त मनोज कुमार ने 28 सितंबर तक चलने वाले अभियान का रोस्टर जारी करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को प्रतिदिन का टास्क दे दिया […]

रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास के आदेशानुसार रांची नगर निगम ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान 15 सितंबर से शुरू होगा. इस अभियान को लेकर नगर निगम द्वारा व्यापक तैयारी की गयी है. नगर आयुक्त मनोज कुमार ने 28 सितंबर तक चलने वाले अभियान का रोस्टर जारी करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को प्रतिदिन का टास्क दे दिया है.
इसके तहत रोड, नाली और शौचालयों की सफाई से लेकर स्लम क्षेत्रों में भी सफाई अभियान चलाया जायेगा. राजधानी में मुख्यमंत्री, नगर विकास मंत्री, मेयर, डिप्टी मेयर, वार्ड पार्षद के अलावा नगर विकास व निगम के अधिकारी भी सफाई अभियान में शामिल होंगे. आम लोगों को इस अभियान से जोड़ने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जायेगा.
ऐसे चलेगा स्वच्छता ही सेवा अभियान
15 को धार्मिक गुरु और ओपिनियन मेकर्स के साथ डिबडीह बस्ती में सफाई अभियान चलाया जायेगा.
16 को स्कूली बच्चे स्वच्छता रैली निकालेंगे. जिला स्कूल निकल कर यह रैली मोरहाबादी मैदान तक जायेगी.
16 को अंतर विद्यालय स्वच्छता प्रतियोगिता मोरहाबादी स्थित रांची यूनिवर्सिटी ऑडिटोरियम में.
17 से 23 तक रेसीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के साथ सफाई अभियान चलाया जायेगा. विभिन्न अपार्टमेंट में यह कार्यक्रम होगा.
17 से 23 तक अपार्टमेंट में रहने वालों के साथ आरएमएसडब्ल्यू के प्रतिनिधि सूखा-गीला कूड़ा अलग रखने को लेकर बैठक करेंगे.
18 को सफाईकर्मियों के साथ धुर्वा स्थित जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में बैठक और उनका मोटिवेशन किया जायेगा.
24 से 27 तक मधुकम खादगढ़ा में सफाई अभियान चलेगा. बीएसयूपी आवास में रहने वालों को सफाई के प्रति जागरूक किया जायेगा.
24 से 27 तक बस स्टैंड, मेन रोड, फ्लाइओवर और पार्क में सफाई अभियान चलेगा.
26 से 27 तक शहर के पर्यटन स्थल, तालाब, पहाड़ी मंदिर सहित अन्य स्थानों पर सफाई अभियान चलेगा.
28 को शहर के सभी सार्वजनिक शौचालयों में सफाई अभियान चलेगा. इस दौरान शहर में बनाये गये
सभी मॉड्यूलर टॉयलेट कीभी सफाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें