Advertisement
रांची : चिरौंदी में 5.63 करोड़ से बनेंगे 867 क्वार्टर
रांची : रांची के चिरौंदी में वाल्मिकी अंबेडकर मलिन बस्ती आवास योजना के तहत निर्मित 867 क्वार्टरों के जीर्णोद्धार के लिए 5.63 करोड़ रुपये का प्राक्कलन तैयार किया गया है. मुख्यमंत्री कार्यालय के अपर सचिव रमाकांत सिंह ने नगर विकास विभाग को निर्देश दिया है कि जर्जर क्वार्टरों की मरम्मत के लिए बनाये गये प्राक्कलन […]
रांची : रांची के चिरौंदी में वाल्मिकी अंबेडकर मलिन बस्ती आवास योजना के तहत निर्मित 867 क्वार्टरों के जीर्णोद्धार के लिए 5.63 करोड़ रुपये का प्राक्कलन तैयार किया गया है.
मुख्यमंत्री कार्यालय के अपर सचिव रमाकांत सिंह ने नगर विकास विभाग को निर्देश दिया है कि जर्जर क्वार्टरों की मरम्मत के लिए बनाये गये प्राक्कलन को स्वीकृति देने और काम शुरू कराने की दिशा में कदम उठायें. क्वार्टरों की जर्जर हालत की वजह से 1000 से भी अधिक सफाईकर्मी और उनके परिजन परेशान हैं. अपर सचिव मंगलवार को सूचना भवन स्थित मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र में दर्ज शिकायतों की साप्ताहिक समीक्षा कर रहे थे. उन्होंने कुल 15 मामलों की समीक्षा की.
विभन्न माामलों में जनसंवाद में दिये गये अन्य निर्देश
सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर स्वास्थ्य केंद्र के समीप से जाम हटाने और मामले का स्थायी समाधान करने की दिशा में ठोस कदम उठायें.
गिरिडीह के राजेश कुमार मंडल ने झारखंड ग्रामीण बैंक, चिचाकी शाखा में सुरक्षा बीमा कराया था. 13 अप्रैल 2016 को सड़क दुर्घटना में इनकी मृत्यु हो गयी. बैंक में दावा पेश किये जाने के बावजूद स्वर्गीय मंडल की पत्नी को बीमा राशि का भुगतान नहीं किया गया है. इस पर अपर सचिव ने दुर्घटना से जुड़े दस्तावेज जुटाकर सात दिनों में प्रभावित को भुगतान सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया.
भीम महतो ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वीमेंस जमशेदपुर में चतुर्थवर्गीय कर्मी के रूप में 17 अगस्त 1984 से कार्यरत थे. कार्य के दौरान 20 नवंबर 1999 को इनकी मृत्यु हो गयी थी.
इनकी मृत्यु के उपरांत आश्रित पत्नी शकुंतला महतो को 18 दिसंबर 2003 में नियुक्त किया गया, परंतु अब तक इनकी सेवा नियमित नहीं की गयी है. इस पर अपर सचिव ने एक सप्ताह में मामले को निष्पादित करने का निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement