मांडर : मांडर पुलिस ने मंगलवार को मांडर थाना क्षेत्र निवासी एक युवती को हिमाचल में बेचने के आरोप में संजय उरांव और विजय उरांव को हिरासत में लिया है.
बताया गया कि युवती किसी तरह वहां से बच कर रांची आयी और मांडर थाना में इन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दी़ इसके बाद युवती के पिता की गोली मार कर हत्या कर दी गयी. वहीं दूसरी ओर युवती को धमकी दी जा रही थी. इसके साथ ही उसके भाई को भी हत्या की चेतावनी दी गयी थी. इसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया था.