Advertisement
सिल्ली : खेलो इंडिया का सेंटर खुलेगा
सिल्ली : केंद्र सरकार की ओर से चलाये जा रहे खेलो इंडिया के लिए सिल्ली में सेंटर खोलने की कवायद शुरू कर दी गयी है. रविवार को साईं रांची के प्रभारी एसके मोहंती, पूर्व प्रभारी व अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉलर सुशील कुमार वर्मा, पूर्व अोलिंपियन रीना कुमारी, सीनियर वॉलीबॉल प्लेयर अजय समेत कई लोग सिल्ली स्टेडियम परिसर […]
सिल्ली : केंद्र सरकार की ओर से चलाये जा रहे खेलो इंडिया के लिए सिल्ली में सेंटर खोलने की कवायद शुरू कर दी गयी है. रविवार को साईं रांची के प्रभारी एसके मोहंती, पूर्व प्रभारी व अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉलर सुशील कुमार वर्मा, पूर्व अोलिंपियन रीना कुमारी, सीनियर वॉलीबॉल प्लेयर अजय समेत कई लोग सिल्ली स्टेडियम परिसर पहुंचे.
भवन, इन्फ्रास्ट्रक्चर व अन्य सुविधाओं का मुआयना किया. टीम ने बताया कि खेलो इंडिया के तहत देश भर में सात सेंटर खोले जाने हैं. झारखंड मेंं सिल्ली में पहला सेंटर होगा. इससे पहले अन्य राज्यों में तीन सेंटर खोले जा चुके हैं. सर्वेक्षण रिपोर्ट सरकार को जल्द भेजी जायेगी. उसके बाद सेंटर खोलने की प्रक्रिया प्रारंभ की जायेगी. मौके पर एशियन गेम्स की सिल्वर गर्ल मधुमिता, कोच प्रकाश राम, शिशिर महतो, ब्रजेश प्रसाद व भरत सिंह मौजूद थे.
सुदेश से मिले
टीम के सदस्य पूर्व खेल मंत्री सुदेश महतो से भी मिले. खेल सुविधाओं पर विमर्श किया. सुदेश ने हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement