23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : मेडिकल कॉलेज में शुरू होगा फिजियोथेरेपी कोर्स : रामचंद्र चंद्रवंशी

प्रेस क्लब में आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा रांची : स्वास्थ्य रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि शीघ्र ही मेडिकल कॉलेज में फिजियोथेरेपी का कोर्स शुरू किया जायेगा. इसकी प्रक्रिया चल रही है. इससे राज्य में फिजियोथेरेपिस्ट की संख्या बढ़ेगी सदर अस्पताल व पीएचसी-सीएचसी लेवल के अस्पताल में भी उनको नियुक्त किया […]

प्रेस क्लब में आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा
रांची : स्वास्थ्य रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि शीघ्र ही मेडिकल कॉलेज में फिजियोथेरेपी का कोर्स शुरू किया जायेगा. इसकी प्रक्रिया चल रही है. इससे राज्य में फिजियोथेरेपिस्ट की संख्या बढ़ेगी सदर अस्पताल व पीएचसी-सीएचसी लेवल के अस्पताल में भी उनको नियुक्त किया जायेगा, जिससे कि लोगाें को चिकित्सा सेवा का लाभ पहुंचाया जा सके. वह शनिवार काे विश्व फिजियोथेरेपी दिवस पर इंडियन एसाेसिएशन अॉफ फिजियोथेरेपिस्ट, झारखंड ब्रांच द्वारा प्रेस क्लब मेें आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे.
उन्होंने कहा कि आज के आधुनिक जीवन में होनेवाली बीमारी का सबसे बेहतर इलाज फिजियोथेरेपी के माध्यम से किया जा सकता है. यही कारण है कि फिजियोथेरेपी की डिमांड बढ़ी है. इस पद्धति के माध्यम से बिना दवा के इलाज किया जा सकता है. इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं होता है.
इस कार्यक्रम से लोगों में जागरूकता आयेगी. फिजियोथेरेपिस्ट की सलाह से आप व्यायाम कर सकते हैं. स्वास्थ्य के क्षेत्र में राज्य की देश स्तर पर अलग पहचान बनी है. यही कारण है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आयुष्मान भारत योजना को झारखंड से शुरू करने जा रहे हैं. एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ अजित कुमार ने बताया कि देश के 16 राज्याें के विश्वविद्यालय में यह कोर्स शुरू किया गया है. ऐसे में राज्य के विद्यार्थियों को बाहर जाकर कोर्स करना पड़ता है
मौके पर डॉ अभिनव कुमार, डाॅ राजीव रंजन, डॉ दिनेश ठाकुर, डॉ नलिन कुमार, डॉ अभय पांडेय, डॉ गौतम लाल, डॉ सत्यम, डॉ संध्या आदि मौजूद थीं. कार्यक्रम का संचालन राजश्री प्रसाद ने किया. इधर, रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें लोगाेंं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. जांच शिविर का आयोजन भी किया गया, जिसमें जांच के बाद व्यायाम के टिप्स की जानकारी दी गयी.
कार्यक्रम मेें इनको किया गया सम्मानित : कार्यक्रम मेें झारखंड फिजियोथेरेपी रत्न के सम्मान से डॉ उमा सेन गुप्ता व डाॅ सुदीप मुखर्जी को सम्मानित किया गया. वहीं, डाॅ अरविंद कुमार सिंह, डॉ सचिन व डॉ मेराज नवी सिद्दिकी को फिजियोथेरेपी एक्सीलेंस से सम्मानित किया गया.
मेडिसिन के साथ-साथ सर्जरी लाइफ को घटाती है, पर फिजियाेथेरेपी बढ़ाती है : डॉ कुलकर्णी
ऊर्जा विकास निगम के सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी ने कहा कि मेडिसिन व सर्जरी अापके लाइफ काे घटाती है, लेकिन फिजियोथेरेपी लाइफ को बढ़ाती है. फिजियोथेरेपी में नयी-नयी तकनीक पर शाेध हुआ है. रोबोटिक फिजियोथेरेपी की मांग बढ़ रही है, जो आपके पूरे शरीर का व्यायाम कराता है. मैं फिजियोथेरेपिस्ट से आग्रह करूंगा कि वह नयी तकनीक को जानने के लिए खुद को अपडेट रखें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें