Advertisement
गोड्डा में आक्रोश, जबरन रैयतों से जमीन ले रहा प्रशासन : सुप्रियो भट्टाचार्य
झामुमो ने स्टीफन मरांडी के नेतृत्व में गोड्डा की स्थिति जानने के लिए बनायी कमेटी रांची : झामुमो ने कहा है कि सरकार विकास के नाम पर जमीन लूट के लिए कहानी गढ़ रही है़ पार्टी ने आरोप लगाया है कि गोड्डा में अडाणी कंपनी और केंद्र सरकार के दबाव में रैयतों से जबरन जमीन […]
झामुमो ने स्टीफन मरांडी के नेतृत्व में गोड्डा की स्थिति जानने के लिए बनायी कमेटी
रांची : झामुमो ने कहा है कि सरकार विकास के नाम पर जमीन लूट के लिए कहानी गढ़ रही है़ पार्टी ने आरोप लगाया है कि गोड्डा में अडाणी कंपनी और केंद्र सरकार के दबाव में रैयतों से जबरन जमीन ली जा रही है़ इससे रैयतों में आक्रोश है़
पार्टी महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने शनिवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि झामुमो गोड्डा में इस तरह जबरन जमीन अधिग्रहण के खिलाफ है़ पार्टी लंबे संघर्ष की तैयारी कर रही है़
उन्होंने कहा कि गोड्डा में हालात की जमीनी स्थिति जानने के लिए पार्टी ने विधायक स्टीफन मरांडी के नेतृत्व में एक कमेटी बनायी है़ इसमें सांसद विजय हांसदा, पूर्व विधायक लोबिन हेंब्रम, हाजी हुसैन अंसारी और महासचिव विनोद पांडे शामिल हैं. कमेटी स्थानीय रैयत, प्रशासन और कंपनी से बात कर सात दिनों के अंदर रिपोर्ट देगी़ इसके बाद पार्टी आगे की रणनीति तय करेगी़
कृषि, सहकारिता के क्षेत्र में बड़ी-बड़ी बातें हो रही हैं : श्री भट्टाचार्य ने कहा कि सरकार राज्य में 29-30 नवंबर को एग्रीकल्चर समिट अायोजित करने की बात कह रही है़ जबकि यह जमीन लूट की ही तैयारी है़ एक मेगा फूड पार्क सरकार नहीं खुलवा नहीं सकी़ उद्घाटन के बाद नीलामी करने की स्थिति आ गयी है़ मुख्यमंत्री के चीन दौरे को लेकर कृषि, सहकारिता के क्षेत्र मेें भी लंबी-लंबी बातें हो रही है़ं
नया-नया शगूफा छोड़ा जा रहा है़ झामुमो नेता ने कहा कि पिछले वर्ष मोमेंटम झारखंड का आयोजन किया गया था़ इसमें तीन लाख 39 हजार, 67 करोड़ रुपये के निवेश की बात कही गयी थी़ दो लाख लोगों को प्रत्यक्ष और चार लाख लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार देने की घोषणा हुई थी़ लेकिन इसके बाद भी जमीन लूट की ही तैयारी की गयी़
सरकार ने इसके लिए नये-नये कानून बनाये़ झामुमो महासचिव ने कहा कि राज्य में विधि-व्यवस्था की भयावह स्थिति है़ मुख्यमंत्री आवास जहां 24 घंटे जवान मौजूद रहते हैं. पुलिस लाइन और थाना है, वहां सरेआम हत्या हो रही है़ पिछले कुछ दिनों में वहां हत्या, लूट की तीन घटनाएं हुई है़ं राज्य में अपराधी बेलगाम हाे गये है़ं अपराधियों को महिमामंडित किया जा रहा है़ मौके पर झामुमो नेता अंतु तिर्की भी मौजूद थे़
बंद को नैतिक समर्थन, दुर्गा सोरेन की जयंती भी मनायेंगे
श्री भट्टाचार्य ने 10 सितंबर को कांग्रेस सहित विपक्षी दलों के बंद के समर्थन की घोषणा की है़ कहा कि इस बंद को पार्टी नैतिक समर्थन देगी़ इसके साथ ही उस दिन पार्टी नेता स्व दुर्गा सोरेन की जयंती भी मनायी जायेगी़ राज्य स्तर पर स्व सोरेन की जयंती मनायी जाती है़ पार्टी इसको लेकर कार्यक्रम आयोजित करेगी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement