Advertisement
रांची : शराब तस्करी का फर्जी मामला, तीन थानेदार सस्पेंड
रांची : शराब तस्करी का फर्जी मामला प्रकाश में आने के बाद एसएसपी अनीश गुप्ता ने सोमवार को रांची के तीन थानेदारों को सस्पेंड कर दिया है़ सस्पेंड होनेवाले थानेदाराें में धुर्वा के तारकेश्वर राम, डोरंडा के आबिद खान और तुपुदाना ओपी के प्रभारी राकेश कुमार शामिल है़ं इनके स्थान पर दूसरे थानेदारों की पोस्टिंग […]
रांची : शराब तस्करी का फर्जी मामला प्रकाश में आने के बाद एसएसपी अनीश गुप्ता ने सोमवार को रांची के तीन थानेदारों को सस्पेंड कर दिया है़ सस्पेंड होनेवाले थानेदाराें में धुर्वा के तारकेश्वर राम, डोरंडा के आबिद खान और तुपुदाना ओपी के प्रभारी राकेश कुमार शामिल है़ं
इनके स्थान पर दूसरे थानेदारों की पोस्टिंग की गयी है. सोमवार को अखबार में खबर छपने के बाद एसएसपी ने इस मामले की खुद जांच की और देर रात कार्रवाई की़
इधर, एसएसपी ने बताया कि आरोपी हटिया डीएसपी विनोद रवानी की जांच रिपोर्ट कार्रवाई के लिए सरकार को भेजी जायेगी़ इधर धुर्वा में रमेश कुमार सिंह, डोरंडा में राजीव कुमार व तुपुदाना ओपी में तारिक अनवर को बतौर थानेदार पदस्थापित किया गया है़
सदर डीएसपी को अनुसंधानकर्ता बनाया गया : मामले की जांच का सुपरविजन सिटी एसपी अमन गुप्ता करेंगे. जबकि अनुसंधान का जिम्मा सदर डीएसपी को दिया गया है़ 48 घंटे में पूरे मामले की जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है़ एसएसपी ने कहा कि 48 घंटा किसी भी केस का अनुसंधान और रिपाेर्ट देने के लिए काफी होता है़ उन्होंने कहा कि हटिया डीएसपी पर जो आरोप लगे हैं अगर वह सही पाये गये तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी़ हटिया डीएसपी ने रांची पुलिस की छवि को धूमिल किया है़
दूध खरीदने के बहाने नंद लाल साहू को पकड़ कर ले गये थे डीएसपी
शराब तस्करी मामले में पकड़ा गया नंदलाल साहू हटिया में रहता है और दूध
का कारोबार करता है. मामले की जांच में पता चला है कि 30 अगस्त की रात 9:30 बजे हटिया डीएसपी विनोद रवानी उसके घर गये और दूध खरीदने की बात कह नंदलाल साहू को अपने साथ थाना ले आते हैं. दूसरे दिन उसे अवैध शराब का कारोबारी बता देते है़ं परिजनों ने भी कहा कि दूध खरीदने की बात कर नंदलाल को डीएसपी अपने साथ ले गये थे. वहीं दूसरे आरोपी मालवीय कुमार बनर्जी को बाइक के साथ शालीमार मार्केट के पास पकड़ लिया गया था. उसे भी अवैध शराब कारोबारी बना दिया गया़ इस संबंध में एसएसपी अनीश गुप्ता ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. यदि दोनों निर्दोष पाये गये, तो उन्हें छोड़ दिया जायेगा.
एएसआइ के बयान पर दर्ज हुई थी प्राथमिकी
इस मामले में धुर्वा के एएसआइ ललन सिंह के बयान पर धुर्वा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी़ इसमें कहा गया था कि दो वाहनों में अवैध शराब लदी हुई थी. उन्होंने पीछा किया तो दोनों के चालक भाग गये़ दोनों वाहनों में आठ कार्टन शराब मिली. जबकि पकड़े गये दोनों आरोपी शराब लदी वाहनों को दो बाइक से स्कॉट कर रहे थे. सिटी एसपी अमन कुमार ने कहा कि प्राथमिकी के अाधार पर धुर्वा थाना में प्रेस कॉफ्रेंस किया था़ प्राथमिकी में जो लिखा था,वही मैंने कहा था़ मुझे भी अंधेरे में रखा गया था़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement