Advertisement
रांची : चाईबासा में घूस लेते पकड़े गये थे, अब जमशेदपुर में बना दिया ब्रांच मैनेजर
रांची : चाईबासा को-ऑपरेटिव बैंक में घूस लेते पकड़े गये संतोष साहू को जमशेदपुर में को-ऑपरेटिव बैंक का मैनेजर बना दिया गया है. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने श्री साहू को 31 मार्च 2017 को ऋण स्वीकृति के बदले 25 हजार रुपये घूस लेने के मामले में पकड़ा था. करीब 95 दिनों तक वह जेल में […]
रांची : चाईबासा को-ऑपरेटिव बैंक में घूस लेते पकड़े गये संतोष साहू को जमशेदपुर में को-ऑपरेटिव बैंक का मैनेजर बना दिया गया है. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने श्री साहू को 31 मार्च 2017 को ऋण स्वीकृति के बदले 25 हजार रुपये घूस लेने के मामले में पकड़ा था. करीब 95 दिनों तक वह जेल में रहे.
निलंबन मुक्त होने के बाद उनको झारखंड राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड के चाईबासा स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में प्रबंधक के पद पर पदस्थापित किया गया था. अब श्री साहू को झारखंड राज्य सहकारी बैंक की बिष्टुपुर शाखा में प्रबंधक के पद पर पदस्थापित कर वित्तीय कार्यभार दे दिया है. उनको प्रभार देने का आदेश तत्कालीन निबंधक श्रवण साय ने अपना तबादला होने के बाद दिया है. श्री साय का तबादला 28 अगस्त को हो गया था. नये सहकारिता निबंधक के प्रभार लेने से एक दिन पूर्व श्री साहू का पदस्थापन जमशेदपुर में किया गया. 29 अगस्त को नये सहकारिता निबंधक ने प्रभार ले लिया था. इससे एक दिन पूर्व श्री साय ने यह आदेश जारी किया था.
सुशील कुमार को बनाया एमडी को-आॅपरेटिव फेडरेशन
सुशील कुमार को झारखंड को-ऑपरेटिव फेडरेशन का प्रबंध निदेशक बनाया गया है. उनको झारखंड राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. लेकिन इस बात का जिक्र नहीं है कि श्री कुमार इस बैंक में किस पद पर काम करेंगे. श्री कुमार पूर्व में झास्कोलैम्फ के प्रबंध निदेशक के पद पर कार्यरत थे. इनके स्थान पर खूंटी के सहायक निबंधक सहयोग समितियां कृष्णा भगत को पदस्थापित कर दिया गया है. श्री कुमार ने अपने पद पर योगदान नहीं दिया है. लेकिन वह प्रभार वाले पद पर नियमित रूप से आकर काम कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement