27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : 117 घरों से लिया गया सैंपल 17 में मिले मच्छरों के लार्वा

एनसीडीसी की टीम ने किया हिंदपीढ़ी व नाला रोड का दौरा केंद्र से निरीक्षण के लिए आयी टीम के साथ स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी थे मौजूद स्वास्थ्य विभाग की ओर से हरमू के नाला रोड और हिंदपीढ़ी में लगाया गया स्वास्थ्य जांच शिविर रांची : स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर गुरुवार को सदर […]

एनसीडीसी की टीम ने किया हिंदपीढ़ी व नाला रोड का दौरा
केंद्र से निरीक्षण के लिए आयी टीम के साथ स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी थे मौजूद
स्वास्थ्य विभाग की ओर से हरमू के नाला रोड और हिंदपीढ़ी में लगाया गया स्वास्थ्य जांच शिविर
रांची : स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर गुरुवार को सदर अस्पताल की ओर से हरमू के नाला रोड और आरसी मिशन हिंदपीढ़ी में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया. इस दौरान 93 लोगों की जांच की गयी और एक का ब्लड सैंपल लिया गया. इसके अलावा दिल्ली से आयी नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल (एनसीडीसी) की टीम ने हिंदपीढ़ी व नालारोड का दौरा किया.
निरीक्षण में केंद्र की ओर से भेजे गये डॉ पंकज कुमार, शिल्पी धान और राज्य सरकार की ओर से डॉ वीएन खन्ना, सज्ञा सिंह, डॉ मंजू प्रसाद व राजकुमारी सहित पार्षद साजदा खातून मौजूद थीं. अधिकारियों की टीम ने हिंदपीढ़ी के वार्ड 22 और 23 का सर्वे किया. इस दौरान 117 घरों के पानी की जांच की गयी, जिसमें 17 घरों में डेंगू-चिकनगुनिया के लार्वा पाये गये.
सर्वे के दौरान 432 कंटेनरों की हुई जांच 39 में डेंगू के लार्वा पाये गये
एनसीडीसी के उपनिदेशक डॉ पंकज ने बताया कि सर्वे के दौरान 432 कंटेनरों की जांच की गयी. इनमें से 39 कंटेनरों में डेंगू के लार्वा पाये गये. टीम के सदस्यों ने लोगों को डेंगू से बचने के उपाय भी बताये. डॉ पंकज ने बताया हिंदपीढ़ी इलाके में पिछले चार अगस्त को 59 प्रतिशत घरों में लार्वा पाये गये थे, जो अब घट कर 17 प्रतिशत हो चुके हैं. इससे यह स्पष्ट है कि लोगों में जागरूकता आ रही है.
अब तक चिकनगुनिया के 519 और डेंगू के 73 मरीज मिले राजधानी में
राजधानी में अब तक चिकनगुनिया के संदेह में 1578 लोगों के ब्लड सैंपल लिये गये है. इनमें से 519 में चिकनगुनिया के लक्षण मिले हैं. वहीं, डेंगू के 73 मरीजों की पहचान की गयी है. डेंगू के अब तक 1638 सैंपल लिये गये थे. मौके पर सिविल सर्जन डॉ वीबी प्रसाद ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर जगह-जगह लगाये जा रहे हैं.
टीम ने दो लोगों से जुर्माना वसूला
टीम ने जांच के दौरान हिंदपीढ़ी इलाके के नाला रोड से दो लोगों से जुर्माना वसूला गया. परवेज अख्तर से 100 रुपये व एस खाखा से 100 रुपये की वसूली की गयी है. इनके घरों से मच्छरों के का लार्वा मिले थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें