Advertisement
झारखंड के युवा स्टार्ट अप इंडिया का उद्देश्य साकार करेंगे
प्रोजेक्ट भवन सभागार में स्टार्टअप-इंडिया झारखंड यात्रा 2018 कार्यक्रम, विशेष सचिव सर्वेश सिंघल ने कहा रांची : सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई-गवर्नेंस विभाग के विशेष सचिव सर्वेश सिंघल ने कहा कि स्टार्टअप- इंडिया झारखंड यात्रा 2018 एक सफल यात्रा है. इस यात्रा के फलस्वरूप स्टार्टअप को बढ़ावा देने तथा उनके आइडिया को चयनित कर प्रोत्साहन दिया […]
प्रोजेक्ट भवन सभागार में स्टार्टअप-इंडिया झारखंड यात्रा 2018 कार्यक्रम, विशेष सचिव सर्वेश सिंघल ने कहा
रांची : सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई-गवर्नेंस विभाग के विशेष सचिव सर्वेश सिंघल ने कहा कि स्टार्टअप- इंडिया झारखंड यात्रा 2018 एक सफल यात्रा है. इस यात्रा के फलस्वरूप स्टार्टअप को बढ़ावा देने तथा उनके आइडिया को चयनित कर प्रोत्साहन दिया गया है. झारखंड के युवा स्टार्ट अप इंडिया के उद्देश्य को साकार करेंगे. राज्य में युवाओं की प्रतिभा में कोई कमी नहीं है.
बस जरूरत है युवाओं के आइडिया और प्रतिभा को निखारने की. राज्य सरकार स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्धता के साथ झारखंड के युवाओं के साथ खड़ी है. यह बात उन्होंने प्रोजेक्ट भवन सभागार में आयोजित स्टार्टअप-इंडिया झारखंड यात्रा 2018 को संबोधित करते हुए कही.
श्री सिंघल ने कहा कि इस स्टार्टअप यात्रा का शुभारंभ मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा 13 अगस्त 2018 को किया गया था. इस यात्रा के दौरान स्टार्टअप इंडिया वैन को राज्य के विभिन्न जिलों रामगढ़, हजारीबाग, डालटेनगंज, देवघर, गिरिडीह, धनबाद, जमशेदपुर तथा रांची के शैक्षणिक संस्थानों में भेजा गया. स्टार्टअप के तहत इन जिलों में बूटकैंप की शृंखला आयोजित कर प्रथम चरण के आइडिया को चयनित किया गया. बूटकैंप में लगभग 5000 लोगों द्वारा नामांकन कराया गया. बूटकैंप के तहत 500 से अधिक आइडिया को पेश किया गया था.
122 आइडिया को 27 अगस्त 2018 को आयोजित दो दिवसीय एक्सीलेरेशन प्रोग्राम के लिए चयनित किया गया. उन्होंने कहा कि स्टार्टअप इंडिया यात्रा के क्रम में मिले आइडिया में से चयनित आइडिया को स्टार्ट अप इंडिया झारखंड यात्रा 2018 के ग्रैंड फिनाले में विशिष्ट जज के समक्ष पेश किया गया. तत्पश्चात 13 बेस्ट आइडिया को चयनित कर इन्हें इंक्यूबेशन स्पेस तथा इंसेंटिव रिसोर्स पार्टनर द्वारा सम्मानित किया गया.
मौके पर आइटी निदेशक उमेश प्रताप शाह ने कहा कि स्टार्टअप शॉर्ट टर्म इन्वेस्टमेंट नहीं है बल्कि यह लांग टर्म कमिटमेंट है. उन्होंने कहा कि झारखंड स्टार्टअप पॉलिसी 2016 के तहत बडिंग स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार कृतसंकल्पित है.
13 लोगों को मिला सम्मान
ग्रांड फिनाले कार्यक्रम के दौरान चयनित 13 बेस्ट आइडिया देने वाले प्रतिभागियों को प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया गया. प्रोत्साहन राशि पानेवाले प्रतिभागियों में आबिद रहीम, अमृतांशु, सोनम वर्मा, शैलेश कुमार, अक्षय कुमार, सौरभ कुमार, नीरज कुमार, अमन शर्मा, कुमार विक्रांत, वानीका, खुशबू तिवारी, खुशबू सोनी एवं हेमलाल शामिल हैं. कार्यक्रम में जैप आइटी के ओएसडी राजकुमार गुप्ता, इनवेस्ट इंडिया के प्रतिनिधि, विभिन्न शिक्षण संस्थानों के प्रोफेसर सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं युवा वर्ग के लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement