Advertisement
रांची : छात्र से मोबाइल लूटनेवाले सात आरोपियों की हुई गिरफ्तारी
गढ़वा से राखी बंधवाने रांची आया था छात्र राजभवन के समीप हुई थी लूटपाट लूट का मोबाइल व एटीएम कार्ड बरामद रांची : राजभवन के समीप गढ़वा के नगरऊंटारी निवासी छात्र प्रिंस कुमार तिवारी से रक्षाबंधन की रात 8:30 बजे मोबाइल लूटनेवाले सात अारोपियों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से […]
गढ़वा से राखी बंधवाने रांची आया था छात्र
राजभवन के समीप हुई थी लूटपाट
लूट का मोबाइल व एटीएम कार्ड बरामद
रांची : राजभवन के समीप गढ़वा के नगरऊंटारी निवासी छात्र प्रिंस कुमार तिवारी से रक्षाबंधन की रात 8:30 बजे मोबाइल लूटनेवाले सात अारोपियों को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से लूट का मोबाइल और मोबाइल के कवर में रखा एटीएम कार्ड भी बरामद किया गया है.
पकड़े गये सात आरोपियों में विशाल कुमार, सूरज कुमार, पंकज कुमार, राहुल तिर्की और दो नाबालिग शामिल हैं. सभी पंडरा ओपी क्षेत्र के विजय पथ के रहनेवाले हैं. पांच आरोपियों को जेल व दो को रिमांड होम भेज दिया गया है. बताया गया कि प्रिंस कुमार रातू रोड में रहनेवाली अपनी बहन के पास राखी बंधाने के लिए आया गढ़वा से आया था.
क्या है मामला
कोतवाली पुलिस ने बताया कि रातू रोड में अपनी बहन से राखी बंधाने आये प्रिंस कुमार तिवारी राजभवन की ओर से पैदल रातू रोड जा रहा था. वह मोबाइल हाथ में लेकर कुछ देख रहा था. उसी समय एक बाइक पर आये दो युवकों ने उससे मोबाइल छीन लिया मोबाइल छीन कर भाग रहे युवकों को प्रिंस ने पकड़ लिया, तब युवक उनकी पकड़ से भागने का प्रयास करने लगे़.
इस दौरान अपराधियों के दो सहयोगी युवकों ने प्रिंस के साथ मारपीट कर मोबाइल लूटनेवाले युवकों को छुड़ाने का प्रयास किया. तब प्रिंस दोनों युवक काे पकड़ कर चाेर-चोर चिल्लाने लगा. शोर सुन कर कुछ लोग वहां पहुंचे और मारपीट करनेवाले दो युवकों को पकड़ लिया. इस बीच उन्हें छुड़ाने आये उनके दो अन्य सहयोगियों समेत कुल चार युवकों को लोगों ने पकड़ लिया और इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी.
कोतवाली पुलिस चारों युवकों को पकड़ कर थाना ले आयी. उन चार युवकों की निशानदेही पर अन्य तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया. उनके पास से मोबाइल व एटीएम कार्ड भी बरामद किया गया. युवकों ने कोतवाली पुलिस से पूछताछ में अन्य मोबाइल लूट की बात भी स्वीकारी है. पुलिस उनको रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement