22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : वीवी पैड, महिला आरक्षण व चुनावी खर्च पर मिला सुझाव

चुनाव आयोग की बैठक में झामुमो, आजसू व झाविमो नेता हुए शामिल रांची : भारत निर्वाचन आयोग की बैठक में झारखंड से भी सुझाव आये हैं. चुनाव आयोग की मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की बैठक में राज्य से झामुमो, आजसू व झाविमो के प्रतिनिधि शामिल हुए. इवीएम की जगह बैलेट पेपर पर वोटिंग, महिला आरक्षण […]

चुनाव आयोग की बैठक में झामुमो, आजसू व झाविमो नेता हुए शामिल
रांची : भारत निर्वाचन आयोग की बैठक में झारखंड से भी सुझाव आये हैं. चुनाव आयोग की मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की बैठक में राज्य से झामुमो, आजसू व झाविमो के प्रतिनिधि शामिल हुए. इवीएम की जगह बैलेट पेपर पर वोटिंग, महिला आरक्षण व चुनावी खर्च को लेकर झारखंड से गये राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने सुझाव दिये.
बैलेट पेपर चुनाव को लेकर आयोग का कहना था कि इसकी तैयारी नहीं है. इस पर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने कहा कि वीवी पैड से भी वोटों की गिनती की जाये. इस प्रक्रिया को आवश्यक बनाया जाये.
झामुमो के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने बताया कि महिला आरक्षण को लेकर उनकी पार्टी से सीटों को रोटेट करने की बात कही गयी. पार्टी महिला आरक्षण को लेकर कटिबद्ध है. उन्होंने कहा कि दूसरे दलों से भी इसको लेकर ऐसे सुझाव आये हैं. श्री भट्टाचार्य ने कहा कि चुनावी खर्च को लेकर भी मामला सामने आया. राष्ट्रीय दलों द्वारा केंद्रीय स्तर पर करोड़ों-अरबों रुपये खर्च किये जाते हैं. वहीं क्षेत्रीय दलों पर पाबंदी होती है.
कई दलों का कहना था कि क्षेत्रीय दलों को राजकीय सहायता मिले. बड़े राजनीतिक दलों पर पाबंदी भी लगायी जाये. इसके लिए एक सिलिंग तय होना चाहिए. चुनाव प्रचार के दौरान 48 घंटे पहले प्रचार अभियान बंद किये जाने के बावत भी सुझाव आये.
सोशल मीडिया, इलेक्ट्राॅनिक मीडिया की उपस्थिति के बीच इसके औचित्य पर सवाल उठा. पार्टी प्रतिनिधियों का कहना था कि प्रचार अभियान तो बंद हो जाता है, लेकिन सोशल मीडिया पर अभियान चलता रहता है. इसके साथ मीडिया में प्रचार के लिए भी गाइड लाइन तय करने की बातें हुईं. क्षेत्रीय दलों का कहना था कि दूरदर्शन में समय दिया जाता है, लेकिन दूसरे चैनलों में बड़े खर्च कर राष्ट्रीय पार्टियां अभियान चलाती हैं.
इन चैनलों में भी क्षेत्रीय दलों को समय मिलना चाहिए. बैठक में झामुमो के श्री भट्टाचार्य के अलावा विधायक कुणाल षाड़ंगी, आजसू से डॉ देवशरण भगत और झाविमो के प्रोफेसर अशोक सिंह शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें