Advertisement
कांके : बिल्डर के मुंशी से स्कूटी पर्स व मोबाइल की लूट
कांके : थाना क्षेत्र के कस्तूरबा आवासीय विद्यालय के समीप रविवार की रात सुधीर गिरि से अपराधियों ने स्कूटी, मोबाइल व नकद 10 हजार लूट लिया. घटना कांके थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर घटी. सुधीर ने थाना को दिये बयान में बताया है कि वह कांके रोड स्थित एक निर्माणाधीन अपार्टमेंट में […]
कांके : थाना क्षेत्र के कस्तूरबा आवासीय विद्यालय के समीप रविवार की रात सुधीर गिरि से अपराधियों ने स्कूटी, मोबाइल व नकद 10 हजार लूट लिया. घटना कांके थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर घटी. सुधीर ने थाना को दिये बयान में बताया है कि वह कांके रोड स्थित एक निर्माणाधीन अपार्टमेंट में मुंशी का कार्य करता है. वह अपने बिल्डर के कार्यालय से उनकी स्कूटी (जेएच01सीएक्स-9564) से लौट रहा था.
पोटपोटो जोड़ा पुल के समीप से ही केटीएम बाइक सवार उसका पीछा कर रहे थे. जैसे ही वह कस्तूरबा विद्यालय के पास सेमरटोली जानेवाली सड़क पर मुड़ा, केटीएम बाइक पर सवार किसी एक ने उसकी स्कूटी में पैर से धक्का दे दिया, जिससे वह गिर पड़ा. तभी पीछे से पल्सर बाइक पर दो लुटेरे अौर पहुंचे. चारों ने उसके साथ मारपीट की व स्कूटी, पर्स व मोबाइल छीन कर रांची की ओर भाग निकले.
कुछ देर बाद सेमरटोली की ओर से आ रहे कुछ दूध बेचनेवालों को उसने घटना की जानकारी दी. उनलोगों ने लुटेरों का पीछा भी किया, लेकिन तब तक वे नजरों से ओझल हो चुके थे. इससे पूर्व भी इसी जगह पर अलग-अलग घटना में बीएड कॉलेज के दो छात्रों के साथ शाम में मोबाइल लूट की घटना घटी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement