27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : छात्रों के लिए एआइसीटीइ से मान्यता प्राप्त पाठ्यक्रम

रांची : राज्य का साईं नाथ विवि अपने पाठ्यक्रमों से छात्रों को नया अवसर दे रहा है. विवि प्रबंधन की ओर से अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआइसीटीइ) से संबद्ध पाठ्यक्रम छात्रों को प्रदान किये जा रहे हैं. एआइसीटीइ, विवि अनुदान आयोग तथा अन्य संस्थानों की तरफ से विवि के सभी पाठ्यक्रमों को मान्यता भी […]

रांची : राज्य का साईं नाथ विवि अपने पाठ्यक्रमों से छात्रों को नया अवसर दे रहा है. विवि प्रबंधन की ओर से अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआइसीटीइ) से संबद्ध पाठ्यक्रम छात्रों को प्रदान किये जा रहे हैं.

एआइसीटीइ, विवि अनुदान आयोग तथा अन्य संस्थानों की तरफ से विवि के सभी पाठ्यक्रमों को मान्यता भी प्रदान कर दी गयी है. विवि द्वारा संचालित पॉलिटेक्निक कोर्स में राज्य के छात्र अधिक दिलचस्पी ले रहे हैं. विवि अनुदान आयोग की तरफ से भी कई पाठ्यक्रमों को मान्यता दी गयी है.

विवि के उप कुलसचिव डॉ मोहन लाल साहू ने बताया कि वर्तमान जरूरतों के आधार पर संस्थान में पाठ्यक्रम तैयार किये गये हैं. रोजगारोन्मुख पाठ्यक्रम के अनुरूप छात्रों को डिग्रियां भी प्रदान की जा रही हैं. झारखंड में मैट्रिक और इंटरमीडिएट उत्तीर्ण विद्यार्थी डिप्लोमा और डिग्री स्तरीय कोर्स में दाखिला भी ले रहे हैं. संस्थान के छात्रों को रेलवे, सेल, सीसीएल, मेकन जैसे संस्थान में नौकरी भी मिल रही है.

विवि के प्रो चांसलर डॉ एसपी अग्रवाल ने बताया कि झारखंड के विद्यार्थियों के बीच संस्थान अपना विशेष पहचान स्थापित करना चाहता है. इसी उद्देश्य से रोजगारपरक और रोजगार सृजक पाठ्यक्रम यहां संचालित हो रहे हैं. निकट भविष्य में नैक से विवि का मूल्यांकन भी कराया जायेगा.

विवि में पीसीआइ नयी दिल्ली की ओर से मान्यता प्राप्त फार्मेसी, बीएड, एमएड, एलएलबी समेत अन्य पाठ्यक्रम भी संचालित किये जा रहे हैं. बार काउंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता प्राप्त कानून के कोर्स भी यहां संचालित हो रहे हैं. विवि द्वारा कृषि के क्षेत्र में बीएससी कृषि के कोर्स भी चलाये जा रहे हैं. विवि में सुसज्जित शैक्षणिक भवन, अत्याधुनिक प्रयोगशाला, पुस्तकालय और खेलकूद का मैदान भी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें