Advertisement
पूरे दिन आधी राजधानी को नसीब नहीं हुआ पानी
रांची : आधी रांची में गुरुवार को पानी की सप्लाइ नहीं की जा सकी. रुक्का में मेंटनेंस कार्य चलने की वजह से फिल्टरेशन प्लांट बंद रहा. इस कारण वहां से पानी नहीं छोड़ा गया. पूरे दिन मेंटनेंस कार्य की वजह से जलापूर्ति बाधित रही. उधर, सेवेंथ डे एडवेंटिस्ट हॉस्पिटल के सामने बुधवार को जोरदार धमाके […]
रांची : आधी रांची में गुरुवार को पानी की सप्लाइ नहीं की जा सकी. रुक्का में मेंटनेंस कार्य चलने की वजह से फिल्टरेशन प्लांट बंद रहा. इस कारण वहां से पानी नहीं छोड़ा गया. पूरे दिन मेंटनेंस कार्य की वजह से जलापूर्ति बाधित रही.
उधर, सेवेंथ डे एडवेंटिस्ट हॉस्पिटल के सामने बुधवार को जोरदार धमाके के साथ सड़क के नीचे पानी की पाइप लाइन फट गयी थी. गुरुवार को पूरा दिन पाइप की मरम्मत का काम चलता रहा. इस वजह से बरियातू, रिम्स, हिंदपीढ़ी, मेन रोड, चर्च रोड, पथलकुदवा, अपर बाजार समेत शहर के बड़े इलाके में जलापूर्ती नहीं की जा सकी. देर रात तक मरम्मत जारी थी. संबंधित अभियंता ने बताया की देर रात मरम्मत का काम खत्म कर लिया जायेगा. शुक्रवार सुबह से आपूर्ति सामान्य कर दी जायेगी.
स्कूली बच्चों और कामकाजी लोगों को हुई परेशानी : पानी की किल्लत से सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों को हुई. कई बच्चों की बस छूट गयी.वहीं, अभिभावक अपना ऑफिस और काम-धाम छोड़ कर पानी का जुगाड़ करते नजर आये.
अभियंता प्रमुख ने किया बरियातू रोड का मुआयना
पथ निर्माण विभाग के अभियंता प्रमुख रास बिहारी सिंह ने गुरुवार को बरियातू रोड का मुआयना किया. बुधवार रात जलापूर्ति वाली पाइप लाइन फटने से बूटी मोड़ के पहले रोड क्षतिग्रस्त हो गया है. अभियंता प्रमुख ने क्षतिग्रस्त हिस्से को देखा. उन्होंने बताया कि पाइप के फटने से सड़क पर गड्ढा हो गया है.
पानी का प्रेशर बहुत अधिक होने की वजह से यहां पर सड़क को काफी नुकसान पहुंचा है. अभियंता प्रमुख ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से कहा है कि तत्काल सड़क की मरम्मत करायी जाये. उन्होंने कहा कि पाइप लाइन भी बदलनी चाहिए. पुरानी पाइप लाइन होने की वजह से यह फट गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement