Advertisement
रांची : हर हाल में आरक्षण व प्रमोशन नियम का पालन किया जाये : शिवधारी राम
सीसीएल में ऑल इंडिया एससी-एसटी काउंसिल का सम्मेलन रांची : झारखंड अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष शिवधारी राम ने कहा है कि किसी भी सरकारी कार्यालयों में हर हाल में आरक्षण और प्रमोशन के नियम का पालन होना चाहिए. एससी और एसटी को उनका अधिकार दिलाने के लिए राज्य सरकार कृत संकल्प है. आनेवाले दिनों […]
सीसीएल में ऑल इंडिया एससी-एसटी काउंसिल का सम्मेलन
रांची : झारखंड अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष शिवधारी राम ने कहा है कि किसी भी सरकारी कार्यालयों में हर हाल में आरक्षण और प्रमोशन के नियम का पालन होना चाहिए.
एससी और एसटी को उनका अधिकार दिलाने के लिए राज्य सरकार कृत संकल्प है. आनेवाले दिनों में एक-एक संस्थान में आरक्षण और प्रमोशन के साथ-साथ बैकलॉग से होने वाली नियुक्तियों पर समीक्षा बैठक होगी. श्री राम बुधवार को सीसीएल के विचार मंच में ऑल इंडिया शेड्यूल कास्ट, शेड्यूल ट्राइब्स एंड बैकवर्ड क्लासेस कोऑर्डिनेशन काउंसिल, झारखंड शाखा के सम्मेलन में बोल रहे थे.
इस मौके पर सीसीएल के अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि कंपनी रोस्टर क्लीयरेंस का काम युद्ध स्तर पर करायेगी. एरिया में भी यह काम होगा. कोशिश हो रही है कि ऑनलाइन व्यवस्था हो जाये. कंपनी में बैकलॉग के रिक्त पद भी खोजे जा रहे हैं. इसमें बहाली का आग्रह भी किया जायेगा. काउंसिल के कार्यकारी अध्यक्ष ब्रज किशोर राम पासवान ने सम्मेलन में संगठन को मजबूत करने के मुद्दे पर बात की.
आरक्षण, प्रमोशन, रिक्ति आदि के मुद्दे पर भी बात की गयी है. सम्मेलन में सीसीएल की महाप्रबंधक कार्मिक रश्मि दयाल, जिला कल्याण पदाधिकारी अर्जुन मांझी, रूबीना टोपनो, परवीन पासवान, संतो पासवान, ओम प्रकाश राम, राम शब्द राम, राम प्राण राम, संजय कुमार, राज कुमार, सुमन कुमार आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement