रांची : नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेयी करोड़ों भारतीय के प्रेरणा स्रोत रहे है़ं उनके आदर्शों और उनके बताये रास्ते पर चल कर ही हम उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते है़ं श्री सिंह रविवार को महानगर भाजपा द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सह शोक कार्यक्रम में बोल रहे थे़
प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश ने महानगर द्वारा लाये गये शोक प्रस्ताव को पढ़ा और स्व वाजपेयी की उपलब्धियां बतायीं. महानगर अध्यक्ष मनोज मिश्रा ने कहा कि अटल जी में भारत दर्शन का जो स्वरूप था, उसे एक-एक कार्यकर्ता अनुभव करता है़
उनके आदर्श को अपने जीवन में उतारें, यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी़ पूर्व प्रदेश अध्यक्ष यदुनाथ पांडेय ने कहा कि अटल जी कहते थे कि भारत एक जीता जागता राष्ट्र है और यहां के हर कंकड़ में शंकर हैं और हर बूंद में गंगा है. कार्यक्रम में मिताली घोष की टीम ने हे राम हे राम…और वैष्णव जन तो तेने कहिये…भजन प्रस्तुत किया. संजीव कुमार गुप्ता ने श्रद्धांजलि गीत के साथ शोक प्रकट किया़
मौके पर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखा़ शोक सभा में महापौर आशा लकड़ा, कांके विधायक जीतू चरण राम, खिजरी विधायक रामकुमार पाहन, समाज कल्याण बोर्ड अध्यक्ष ऊषा पांडेय, कमाल खान, प्रदेश मंत्री सुबोध सिंह गुड्डू, शिवपूजन पाठक, सत्यनारायण सिंह, गामा सिंह, सीमा शर्मा, अमित कुमार, संजय जायसवाल, हरविंदर सिंह बेदी, जनार्दन शाह, मंजू चौधरी, पंकज वर्मा, अजय अग्रवाल, सुजीत उरांव, रमेश सिंह, अरुण पांडेय, मुकेश कुमार सिंह, बसंत दास आदि कार्यकर्ता शामिल हुए.
अटल विचार मंच ने दी श्रद्धांजलि
रांची : अटल विचार मंच की अोर से रविवार को मोरहाबादी मैदान स्थित गांधी प्रतिमा स्थल के समीप पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी गयी. श्रद्धांजलि सभा सह प्रार्थना कार्यक्रम में भाजपा के साथ ही अन्य दलों के पूर्व सांसद व विधायक भी शामिल हुए.
सभी लोगों ने स्व वाजपेयी के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व सांसद प्रोफेसर दुखा भगत, पूर्व सांसद बृजमोहन राम, शत्रुधन लाल वर्णवाल, रामगढ़ से शंकर चौधरी, हजारीबाग से प्रो केपी शर्मा, पूर्व विधान पार्षद प्रवीण सिंह, पूर्व मंत्री लालचंद महतो, पलामू से प्रदीप जायसवाल, पूर्व मंत्री रामजीलाल शारदा, प्रेम कटारिया, पूर्व विधायक रामचंद्र नायक, डॉ प्रणव कुमार बब्बू, राजकुमार मुरारका, गौरी शंकर, नूर लाल मजूमदार, कृष्णा जायसवाल, अरुण कुमार दुबे, विजय अरोड़ा, अनिल सिंह, छत्रुराम महतो, गोविंद महतो, सुकांतो मुखर्जी, अजय प्रकाश शाह, विशुनदेव प्रसाद लीलू, लाल कुमुद नाथ शाहदेव, नरेंद्र कुमार सिन्हा सहित कई लोग मौजूद थे.
रांची : महान मार्गदर्शक व युग नायक थे वाजपेयीजी : गायत्री परिवार
रांची : अखिल विश्व गायत्री परिवार शक्तिपीठ की तरफ से रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की याद में उनकी सदगति को लेकर यज्ञाहुति की गयी. शक्तिपीठ परिवार की तरफ से स्व वाजपेयी के देहावसान पर मौन धारण किया गया.
वैदिक मंत्रों से पूर्व प्रधानमंत्री की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. पीठ के वरिष्ठ सदस्य राम स्वरूप पासवान ने कहा कि भारत रत्न लोकप्रिय प्रधानमंत्री ही नहीं, बल्कि एक महान मार्गदर्शक और युग नायक थे. उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री के निधन से देश को गहरा धक्का लगा है. रामाज्ञा सिंह ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में उन्होंने वाजपेयी का भाषण सुना था. उन्होंने उनकी कही हुई बातों को साझा किया.
पीठ के सदस्यों ने महाशांति सदगति और नव युव में पुनर्जन्म का अवसर देने की कामना की. मौके पर रवि जायसवाल, प्रमोद कुमार, जटाशंकर झा, डी दयाल प्रसाद, एस शुक्ला, राजकिशोर कुमार, मनोज कुमार राय, रामवरण सिंह, गणेश लाल, नीलम पंडया, शिव कुमार सिंह, जय नारायण प्रसाद समेत अन्य मौजूद थे.
रांची : कुरमाली भाषा परिषद के तत्वावधान में रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को होटल सिटी पैलेस में श्रद्धांजलि दी गयी.
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए परिषद के अध्यक्ष व पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य डॉ राजाराम महतो ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी एक ऐसे नेता थे, जो समाज के हर वर्ग व जाति के चहेते थे. पूर्व मंत्री लालचंद महतो ने कहा कि अटल जी आज भी हमारे दिलों में हैं. साहित्यकार दिलीप तेतरवे ने कहा कि वे साहित्य व राजनीति के सेतु थे.
उनकी कमी को कभी पूरा नहीं किया जा सकता है. उनके निधन से देश को काफी क्षति हुई है़ मौके पर रेखा महतो, नंदलाल महतो, प्रो पार्वती महतो, रीता महतो, शीला महतो, अनिमा कुजूर, ब्रजेंद्र नाथ महतो, प्रदीप महतो, गोपी महतो, ओमप्रकाश गुप्ता आदि उपस्थित थे.