Advertisement
रांची : स्वास्थ्य उपकेंद्रों को बनाया जा रहा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर
पहले चरण में 51 उपकेंद्रों को किया जा रहा है उत्क्रमित, अपने पंचायत में ही मिलेंगी 12 स्वास्थ्य सुविधाएं रांची : केंद्र सरकार की योजना के तहत राज्य के सभी 3958 स्वास्थ्य उपकेंद्रों (हेल्थ सब सेंटर) को उत्क्रमित कर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में बदला जाना है. पहले चरण में 51 उपकेंद्रों को उत्क्रमित किया […]
पहले चरण में 51 उपकेंद्रों को किया जा रहा है उत्क्रमित, अपने पंचायत में ही मिलेंगी 12 स्वास्थ्य सुविधाएं
रांची : केंद्र सरकार की योजना के तहत राज्य के सभी 3958 स्वास्थ्य उपकेंद्रों (हेल्थ सब सेंटर) को उत्क्रमित कर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में बदला जाना है. पहले चरण में 51 उपकेंद्रों को उत्क्रमित किया जा रहा है.
पंचायत स्तर पर बन रहे इन सेंटर में पहले से उपलब्ध छह के बदले 12 स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी. आम लोगों के लिए पंचायत स्तर पर ही स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर करने तथा दूसरे व तीसरे चरण वाले जिला अस्पतालों तथा मेडिकल कॉलेज सह अस्पतालों में मरीजों का बोझ कम करने के लिए यह कवायद की जा रही है.
वहीं इसके बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में बेहतर रेफरल सुविधाएं देने का प्रयास होगा. सहिया, एएनएम तथा पीएचसी के स्वास्थ्य कर्मियों के आपसी समन्वय से इस पूरे सिस्टम का संचालन होगा. पंचायत स्तर पर सबसे निचले स्तर के स्वास्थ्य कर्मी, सहिया न सिर्फ अपने क्षेत्र के सभी परिवारों की गणना करेंगे, बल्कि घर के बच्चों, महिलाअों व बुजुर्गों को स्वास्थ्य उपकेंद्र तक लाने में भी वह मदद करेंगे.
इसके लिए उसे 10 रुपये प्रति मरीज का तय मानदेय मिलेगा. देखना यह है कि एक आदर्श की तरह विकसित हो रही यह सुविधा आम लोगों के लिए कितना कारगर साबित होती है तथा सरकार इसकी मॉनिटरिंग कैसे करती है.
मानसिक रोगों का इलाज व इसका बुनियादी प्रबंधन भी
पहले चरण में 20 जिले, 33 प्रखंड
पहले चरण में 20 जिलों के 33 प्रखंडों के 51 स्वास्थ्य उपकेंद्र तथा पीएचसी का चयन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बनाने के लिए किया गया है.
इनमें रांची (कांके), बोकारो (चास व चंदनकियारी), धनबाद (बाघमारा), चतरा (चंड़वा व हंटरगंज), दुमका (रामगढ़), पू.सिंहभूम (जुगसलाई व घाटशिला), गढ़वा (मझिआंव व मेराल), गिरिडीह (राजधनवार), गोड्डा (महगामा व सुंदरपहाड़ी), गुमला (रायडीह व सिसई), हजारीबाग (बरही), खूंटी (मुरहू व खूंटी), लातेहार (सदर व बालूमाथ), लोहरदगा (भंडरा), पाकुड़ (अमरापाड़ा व महेशपुर), पलामू (हुसैनाबाद व विश्रामपुुर), रामगढ़ (पतरातू व मांडू), साहेबगंज (बरहेट व बरहरवा), सिमडेगा (सदर कोलेबिरा) तथा प.सिंहभूम (मनोहरपुर) शामिल है.
स्वास्थ्य उपकेंद्रों में मिलेंगी ये सुविधाएं
गर्भवती की देखभाल व प्रसव, नवजात व शिशु की देखभाल, बाल व किशोरी स्वास्थ्य सेवाअों के साथ टीकाकरण, परिवार नियोजन व गर्भ निरोधक सेवाएं तथा अन्य प्रजनन स्वास्थ्य सेवाएं, सामान्य संचारी रोगों का प्रबंधन तथा अन्य साधारण बीमारियों व कमजोरी का इलाज तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत संचारी रोगों का प्रबंधन, गैर संचारी रोगों की पहचान, रोकथाम व प्रबंधन, मानसिक रोगों की पहचान तथा इसका बुनियादी प्रबंधन, आंख, नाक, कान व गला संबंधी बीमारियों की देखभाल, मुंह संबंधी सामान्य बीमारियों की देखभाल, बुजुर्गों संबंधी (रक्तचाप, मधुमेह व हृदय रोग) रोगों की पहचान व सेवाएं तथा ट्राॅमा (चोट) संबंधी मामले जो इस स्तर पर देखे जा सकते हों, उनका इलाज.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement