Advertisement
रांची : एक सितंबर को वोटर लिस्ट जमा करने का दिया निर्देश
रांची : रांची विश्वविद्यालय में सभी पीजी विभाग के विभागाध्यक्ष को नामांकन प्रक्रिया पूरा होने के बाद एक सितंबर को छात्र संघ चुनाव की वोटर लिस्ट जमा करने का निर्देश दिया गया है. वोटर लिस्ट जमा करने का निर्देश मंगलवार को हुई विभागाध्यक्षों की बैठक में दिया गया. रांची विवि में छात्र संघ चुनाव सितंबर […]
रांची : रांची विश्वविद्यालय में सभी पीजी विभाग के विभागाध्यक्ष को नामांकन प्रक्रिया पूरा होने के बाद एक सितंबर को छात्र संघ चुनाव की वोटर लिस्ट जमा करने का निर्देश दिया गया है. वोटर लिस्ट जमा करने का निर्देश मंगलवार को हुई विभागाध्यक्षों की बैठक में दिया गया. रांची विवि में छात्र संघ चुनाव सितंबर में कराने की तैयारी है. इसके लिए कमेटी का गठन किया गया है.
डीएसडब्ल्यू डॉ पीके वर्मा की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है. कमेटी में बीएनजे कॉलेज सिसई के केके पाेद्दार, मांडर कॉलेज मांडर के डॉ उदय कुमार, केसीबी काॅलेज बेड़ो के डॉ दीपक कुमार व रांची विश्वविद्यालय के एनएसएस समन्वयक डॉ ब्रजेश को शामिल किया गया है. कोर कमेटी को शैक्षणिक सत्र 2018-19 के लिए विवि में छात्र संघ चुनाव कराने की जिम्मेदारी दी गयी है. रांची विवि में कॉलेज स्तर पर प्रत्यक्ष व विवि स्तर पर अप्रत्यक्ष चुनाव होगा. कॉलेज स्तर पर अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव व उप सचिव पद के लिए चुनाव होगा. कॉलेज स्तर पर चयनित प्रतिनिधि विवि स्तर पर छात्र संघ प्रतिनिधि का चयन करते हैं. मालूम हो कि रांची विश्वविद्यालय में पिछला छात्र संघ चुनाव वर्ष 2016 में हुआ था. इसके बाद वर्ष 2017 में विवि प्रशासन ने छात्र संघ चुनाव कराने की घोषणा की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement