Advertisement
रांची : तेजी से निष्पादित करें टेंडर
रांची : केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने झारखंड को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का टेंडर तेजी से निष्पादन करने का निर्देश दिया है. यह कहा गया है कि टेंडर निष्पादन में किसी तरह की देरी न हो, इसका खास ख्याल रखा जाये. इसके आलोक में जेएसआरआरडीए ने तेजी से कार्रवाई शुरू कर दिया है. अभी […]
रांची : केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने झारखंड को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का टेंडर तेजी से निष्पादन करने का निर्देश दिया है. यह कहा गया है कि टेंडर निष्पादन में किसी तरह की देरी न हो, इसका खास ख्याल रखा जाये. इसके आलोक में जेएसआरआरडीए ने तेजी से कार्रवाई शुरू कर दिया है. अभी 285 करोड़ रुपये का टेंडर जारी किया गया है.
इसके निष्पादन की प्रक्रिया की जा रही है. जानकारी के मुताबिक बड़ी संख्या में योजनाअों का टेंडर फंसा हुआ था. टेंडर जारी किया गया था, लेकिन मुख्य अभियंता के नहीं होने की वजह से टेंडर का निष्पादन नहीं हो पा रहा था. इस तरह करीब तीन माह तक सारा काम फंसा हुआ था. लंबे समय से टेंडर फाइनल नहीं होने की सूचना केंद्र सरकार को मिली, तो केंद्र सरकार ने झारखंड से टेंडर निष्पादन में विलंब का कारण पूछा.
साथ ही टेंडर निष्पादन करने का भी निर्देश दिया. नये मुख्य अभियंता के पदभार संभालने के बाद अब योजना स्वीकृति व टेंडर निष्पादन का काम तेजी से करने का प्रयास किया जा रहा है, लेकिन अभी भी यह काम विभाग के लिए चुनौती बना हुआ है. तीन से चार माह तक विभाग के सारे महत्वपूर्ण काम ऐसे ही पड़े रह गये थे. सारे बैकलॉग के काम को निकाला जा रहा है. केंद्र के निर्देश के आलोक में यह काम किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement