रांची. सदर थाना क्षेत्र के इलाही बक्स कॉलोनी के तीन छात्र फैजान अंसारी (10), अल्ताफ अंसारी (14) और दिलावर हुसैन (15) के दिल्ली में होने की सूचना रांची पुलिस को मिली है. इसके बाद पुलिस ने सीडब्ल्यूसी और दिल्ली पुलिस से संपर्क कर बच्चों को बरामद करने का अनुरोध किया है. पुलिस के अनुसार तीनों छात्र दिल्ली में वर्तमान में कहां है, इसकी ठोस सूचना नहीं है. इसलिए यहां से पुलिस की किसी टीम को अभी दिल्ली नहीं भेजा गया है.
BREAKING NEWS
स्कूली छात्रों के दिल्ली में होने की सूचना, सीडब्ल्यूसी से साधा संपर्क
रांची. सदर थाना क्षेत्र के इलाही बक्स कॉलोनी के तीन छात्र फैजान अंसारी (10), अल्ताफ अंसारी (14) और दिलावर हुसैन (15) के दिल्ली में होने की सूचना रांची पुलिस को मिली है. इसके बाद पुलिस ने सीडब्ल्यूसी और दिल्ली पुलिस से संपर्क कर बच्चों को बरामद करने का अनुरोध किया है. पुलिस के अनुसार तीनों […]
उल्लेखनीय है कि तीनों छात्र संत अलोइस स्कूल के छात्र हैं. तीनों पढ़ने के लिए 25 जुलाई की सुबह करीब आठ बजे घर से स्कूल के लिए निकले थे. जब वे शाम चार बजे तक घर नहीं पहुंचे, तब परिजन उनकी तलाश में स्कूल पहुंचे. स्कूल पहुंचने पर परिजनों को पता चला कि तीनों छात्र स्कूल नहीं आये थे. इसके बाद एक छात्र के पिता की शिकायत पर 26 जुलाई को सदर थाना में तीनों छात्रों के अपहरण को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement