28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : पहुंचे बिशप थियोडोर मास्करेन्हास ने कहा, चर्च की संस्थाओं की तरह-तरह की जांच कराने का क्या अर्थ?

रांची : कैथोलिक बिशप्स कांफ्रेंस ऑफ इंडिया (सीबीसीअाई) के महासचिव, बिशप थियोडोर मास्करेन्हास ने कहा कि चर्च की संस्थाओं की तरह-तरह की जांच का क्या अर्थ है? इसका अर्थ यही हो सकता है कि इनके पीछे पड़ो. यह सच्चाई ढूंढ़ने का प्रयास नहीं, बल्कि कुछ ऐसा ढूंढ़ना की कोशिश है, जिसमें फंसाया जा सके़ यह […]

रांची : कैथोलिक बिशप्स कांफ्रेंस ऑफ इंडिया (सीबीसीअाई) के महासचिव, बिशप थियोडोर मास्करेन्हास ने कहा कि चर्च की संस्थाओं की तरह-तरह की जांच का क्या अर्थ है? इसका अर्थ यही हो सकता है कि इनके पीछे पड़ो.
यह सच्चाई ढूंढ़ने का प्रयास नहीं, बल्कि कुछ ऐसा ढूंढ़ना की कोशिश है, जिसमें फंसाया जा सके़ यह तंग करने की बात हुई़ यदि जांच करानी है, तो सभी एनजीओ, उनकी जमीन, उनके पैसे व फॉरेन अकाउंट की भी जांच होनी चाहिए, इिसे सार्वजनिक किया जाये. वे बुधवार को पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे. बिशप सीबीसीआई के फादर कांस्टेंट लीवंस मेडिकल कॉलेज, मांडर के शासी निकाय की त्रैमासिक बैठक में शामिल होने के लिए रांची में है़ं
बिशप ने कहा कि प्रधानमंत्री सबका साथ सबका विकास की बात करते हैं. यह स्वागत योग्य है. सबके साथ न्याय भी होना चाहिए. क्या वे सरकार पर आरोप लगा रहे हैं? इस पर उन्होंने कहा कि सरकार पर आरोप नहीं लगा रहे. मीडिया उनसे पूछे, जिनके हवाले से एेसी खबरें आती हैं कि जमीन की जांच होगी, विदेशी अकाउंट की जांच होगी, पैसाें की जांच होगी, मिशनरीज आॅफ चैरिटी के सभी मठ की जांच होगी आदि. मीडिया उनसे पूछे कि तंग करना चाहते हैं या भलाई करना चाहते हैं? वंदे मातरम व राष्ट्रगान से जुड़े सवाल पर कहा कि ऐसा कहने वाले शायद हमारे स्कूलों में नहीं गये हैं.
हमारे हर स्कूल में राष्ट्रगान होता है़ हमें देशद्रोह या गैर राष्ट्रवाद पर किसी की टिप्पणी की जरूरत नहीं है़ हमने कौन सा देशद्रोह किया है? मिशनरीज ऑफ चैरिटी से जुड़े प्रश्न पर कहा कि बेल के लिए अप्लाई कर दिया गया है. लेकिन मानव तस्करी का आरोप सिर्फ सिस्टरों पर ही क्यों लगाया गया, जिन्होंने खरीदा, उन पर क्यों नहीं? गोद लिये गये बच्चों को दुबारा उन्हीं लोगाें के पास कैसे भेज दिया गया? पुलिस ने सिस्टर कोंसीलिया से बयान लिया, उसका वीडियाे कैसे लीक हुआ, इसकी जांच होनी चाहिए़
300 बेड, 150 सीट का होगा हॉस्पिटल व मेडिकल कॉलेज
फादर कांस्टेंट लीवंस अस्पताल पर कहा कि नये आइसीयू यूनिट, ऑपरेशन थियेटर तैयार है़ं यह अस्पताल 300 बेड का होगा, जो फिलहाल 50 बेड का है. अस्पताल का काम पूरा होने पर मेडिकल कॉलेज खुलेगा, जिसमें 150 सीट होंगी. इनमें ट्राइबल स्टूडेंट्स के लिए विशेष कोटा होगा. अगले साल तक डॉक्टर्स का रेसिडेंशियल ब्लॉक बन कर तैयार हो जायेगा़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें