कोलकाता :आईआईटी खड़गपुर ने स्नातक की पढ़ाई करने वाले संस्थान के छात्रों के अकादमिक और शोध कार्यों के लिए नये पुरस्कारों और छात्रवृत्ति कार्यक्रमों का ऐलान किया है.
ये पुरस्कार और छात्रवृत्ति कई पूर्व छात्रों और कॉरपोरेट संगठनों के अनुदान से दिए जाएंगे. संस्थान द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि नये छात्रवृत्ति कार्यक्रमों की संख्या नौ है , जबकि पुरस्कारों की संख्या दो है. ये पुरस्कार और छात्रवृत्ति इसी महीने से दिये जाएंगे.