19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारक्राफ्ट : हैंडलूम फैशन जतरा सात अगस्त को, बुनकरों को मिलेगा कपड़े का वृहद बाजार

रांची : झारक्राफ्ट बुनकरों के कपड़े की प्रदर्शनी के लिए हैंडलूम फैशन जतरा 2018 का आयोजन करने जा रहा है, ताकि उनके कपड़े को वृहद स्तर पर बाजार मिल सके. कपड़े को विभिन्न डिजाइनर द्वारा तैयार किया गया है, जिसे सात अगस्त को आयोजित हैंडलूम फैशन जतरा में मॉडल्स द्वारा फैशन शो में पेश किया […]

रांची : झारक्राफ्ट बुनकरों के कपड़े की प्रदर्शनी के लिए हैंडलूम फैशन जतरा 2018 का आयोजन करने जा रहा है, ताकि उनके कपड़े को वृहद स्तर पर बाजार मिल सके. कपड़े को विभिन्न डिजाइनर द्वारा तैयार किया गया है, जिसे सात अगस्त को आयोजित हैंडलूम फैशन जतरा में मॉडल्स द्वारा फैशन शो में पेश किया जायेगा. इस फैशन जतरा के लिए झारक्राफ्ट तीन अॉडी और बीएमडब्ल्यू कार भाड़े पर लेगा. बताया गया कि फैशन जतरा में भाग लेनेवाले सेलिब्रिटी के आने-जाने के लिए ये प्रीमियम सिडान कार भाड़े पर ली जायेंगी.
हालांकि सेलिब्रिटी कौन होगा, यह तय नहीं है. यह इवेंट मैनेजमेंट कंपनी तय करेगी कि कौन सेलिब्रिटी होगा. आयोजन होटल बीएनआर में है, पर सेलिब्रिटी रेडिसन ब्लू में ठहरेंगे. उनके लिए प्रीमियम क्लास के एयरटिकट की भी व्यवस्था की जायेगी. झारक्राफ्ट ने इस आयोजन में भाग लेनेवाले इवेंट मैनेजमेंट फर्म के चयन के लिए शॉर्ट टेंडर निकाला है.
हैंडलूम वस्त्रों का होगा प्रदर्शन : टेंडर के अनुसार एलइडी बैकअप पी फोर स्क्रीन, चार गुणा चार जेबीएल लाइनर म्यूजिक सिस्टम, लाइट, जेनरेटर, विडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी के अलावा चार डांस ट्रूप, 15 फीमेल होस्टेस, 15 बाउंसर और तीन प्रीमियम सिडान कार (अॉडी, बीएमडब्ल्यू) की मांग भी की गयी है.
संबंधित फर्म को इवेंट मैनेजमेंट में तीन साल के अनुभव की शर्त भी रखी गयी है. होटल बीएनआर में सात अगस्त को नेशनल हैंडलूम डे के अवसर पर झारक्राफ्ट द्वारा हैंडलूम फैशन जतरा 2018 का आयोजन किया गया है. जिसमें मॉडल झारक्राफ्ट द्वारा उत्पादित हैंडलूम वस्त्रों का प्रदर्शन करेंगे. इसके लिए ही इवेंट मैनेजमेंट फर्म का चयन किया जाना है. 23 जुलाई निविदा डालने की अंतिम तिथि थी.
भाड़े पर ली जायेंगी अॉडी और बीएमडब्ल्यू
20 मॉडल्स का किया गया है चयन
इसके पूर्व 19 जुलाई को झारक्राफ्ट द्वारा मॉडल्स के चयन के लिए एक अॉडिशन का आयोजन भी किया गया. इस अॉडिशन में 80 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिसमें 20 मॉडल्स का अंतिम रूप से चयन किया गया है, जो फैशन जतरा में हिस्सा लेंगे. ये मॉडल्स सात अगस्त से 13 अगस्त तक आयोजित कुचाई सिल्क एक्सपो में भी शामिल होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें