19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गला घोंट कर की गयी थी सीमा की हत्या

रांची: पंडरा ओपी क्षेत्र के लक्ष्मी नगर में सीमा देवी की दहेज को लेकर गला दबा कर हत्या की गयी थी. सीमा देवी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गयी है. रिपोर्ट के मुताबिक महिला की हत्या गला घोंट कर की गयी थी. हालांकि पुलिस इस मामले को पहले से ही हत्या मान कर चल रही थी, […]

रांची: पंडरा ओपी क्षेत्र के लक्ष्मी नगर में सीमा देवी की दहेज को लेकर गला दबा कर हत्या की गयी थी. सीमा देवी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गयी है. रिपोर्ट के मुताबिक महिला की हत्या गला घोंट कर की गयी थी.

हालांकि पुलिस इस मामले को पहले से ही हत्या मान कर चल रही थी, लेकिन रिपोर्ट के इंतजार में आगे की कार्रवाई नहीं कर रही थी. डीएसपी दीपक अंबष्ट ने पहले दिन से ही इस घटना को हत्या माना था. डीएसपी के अनुसार पुलिस अब यह पता लगायेगी कि किसने सीमा देवी की गला घोंट कर हत्या की है. शीघ्र ही अनुसंधान पूरा कर रिपोर्ट सौंपी जायेगी, ताकि आरोपी को सजा मिल सके.

इधर, रिपोर्ट आने के बाद यह मामला पूरी तरह दहेज हत्या में तब्दील हो गया. पंडरा ओपी प्रभारी मनोज कुमार ने कहा कि इस मामले में पहले से ही दहेज हत्या की धारा-304 (ए) लगायी जा चुकी है.

दर्ज करायी थी प्राथमिकी
जमशेदपुर के गोलमुरी थाना क्षेत्र के गाढ़ाबासा निवासी गोपाल प्रसाद की पुत्री सीमा देवी (28 वर्ष) की हत्या 19 मई को लक्ष्मी नगर स्थित ससुराल में कर दी गयी थी. इस मामले में महिला के पिता गोपाल प्रसाद के बयान पर पुलिस ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज की थी. प्राथमिकी में पति शैलेश प्रसाद उर्फ राजा, ससुर सुरेश प्रसाद व सास को आरोपी बनाया गया था. पुलिस ने पति व ससुर को 19 मई को ही गिरफ्तार किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें