Advertisement
डबल मर्डर : आरती के भाई ने की सीबीआइ जांच की मांग
रांची : बरियातू के किंग लैंड एकेडमी स्कूल की संचालिका आरती देवी और उनके पुत्र रितेश की हत्या के दो दिन बाद भी पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच पायी है़ अारती देवी के भाई राजकुमार उर्फ राजू ने कहा कि इतनी बड़ी घटना हो गयी, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला है़ इसलिए वे […]
रांची : बरियातू के किंग लैंड एकेडमी स्कूल की संचालिका आरती देवी और उनके पुत्र रितेश की हत्या के दो दिन बाद भी पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच पायी है़ अारती देवी के भाई राजकुमार उर्फ राजू ने कहा कि इतनी बड़ी घटना हो गयी, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला है़
इसलिए वे मुख्यमंत्री से मिलकर सीबीआइ जांच की गुहार लगायेंगे़ दूसरी तरफ, सदर डीएसपी दीपक पांडेय व बरियातू इंस्पेक्टर अजय कुमार केसरी जांच के दौरान राजू से प्रतिदिन पूछताछ कर रहे हैं.
उनका बयान लिया जा रहा है लेकिन अब तक नतीजा सिफर है. हालांकि आरती देवी के मोबाइल का कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) निकाल लिया गया है़ पता लगाया जा रहा है कि हत्या वाले दिन उन्होंने किन-किन लोगों से बात की थी.
तीन लोगों पर पुलिस को शंका : पुलिस का मानना है कि घटना को अंजाम करीबी लोगों ने दिया है़ फिलहाल पुलिस हत्याकांड में तीन लोगों के शामिल होने की आशंका जाहिर कर रही है़ क्योंकि ड्राइंग रूम में तीन गिलास मिले थे़ पुलिस का मानना है कि तीन लोग तो जाहिर तौर पर हैं, लेकिन यह भी हो सकता है कि एक दो लोग घटना के समय आ गये हो़ं
आस-पास के सीसीटीवी फुटेज को देखा गया
जांच के दौरान पुलिस ने हिल व्यू नर्सिंग होम के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला है, लेकिन उससे भी काेई ठोस सबूत नहीं मिले हैं. जबकि किंग लैंड एकेडमी स्कूल, हिल व्यू नर्सिंग होम से थोड़ी दूर पर है़
हालांकि उसके पहले बिरसा ब्लड बैंक है़ लेकिन कुछ दिनों पहले बिरसा ब्लड बैंक में छापेमारी के दौरान उसका डीवीअार एसडीओ ने जब्त कर लिया था, जिसके कारण वहां से भी कुछ नहीं मिला है़ हालांकि किंग लैंड एकेडमी स्कूल के बगल में ही प्रारंभिका स्कूल भी है़ वहां भी सीसीटीवी कैमरा है, लेकिन उस कैमरे से केवल स्कूल परिसर का ही फुटेज आता है़ इसलिए वहां से भी पुलिस को कोई मदद नहीं मिल पायी़
घर आने-जाने वालों से की गयी पूछताछ
इसके अलावा आरती देवी के घर हमेशा आने-जाने वालों से भी पूछताछ की गयी़ खासकर दो व्यक्तियों को बुला कर पुलिस ने पूछताछ की़ वे लोग आरती के पति शितेश कुमार के निधन के बाद काम क्रिया में भी बढ़चढ़ कर भाग लिया था़
दूसरी तरफ, रिम्स कॉलोनी व उसके अगल-बगल रहनेवाले लोगों की बैठक रिम्स कॉलोनी स्थित मंदिर में हुई, जिसमें राजकुमार भी शामिल हुए़ लोगों ने घटना की निंदा करते हुए हर हाल में अपराधियों को शीघ्र पकड़ने की मांग पुलिस से की़ साथ ही कहा कि कहीं से कोई सुराग मिलता है तो पुलिस को बताया जायेगा, ताकि इस केस से शीघ्र पर्दा उठ सके़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement