Advertisement
अभियंता प्रमुख का चेंबर पहले बना, योजना बाद में हुई स्वीकृत
11.22 लाख रुपये चेंबर और टॉयलेट के जीर्णोद्धार पर खर्च रांची : पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अभियंता प्रमुख का कार्यालय नेपाल हाउस के पहले तल्ले से दूसरे तल्ले पर शिफ्ट किया गया है. नये चेंबर का जीर्णोद्धार हो चुका है. अभियंता प्रमुख अप्रैल माह से इसमें बैठने भी लगे हैं. पर विभाग द्वारा पांच […]
11.22 लाख रुपये चेंबर और टॉयलेट के जीर्णोद्धार पर खर्च
रांची : पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अभियंता प्रमुख का कार्यालय नेपाल हाउस के पहले तल्ले से दूसरे तल्ले पर शिफ्ट किया गया है. नये चेंबर का जीर्णोद्धार हो चुका है. अभियंता प्रमुख अप्रैल माह से इसमें बैठने भी लगे हैं.
पर विभाग द्वारा पांच जुलाई 2018 को चेंबर के जीर्णोद्धार, टॉयलेट और अन्य कार्य के लिए 11 लाख 22 हजार 269 रुपये की योजना की स्वीकृति दी गयी है. इस बाबत महालेखाकार को पत्र भेज दिया गया है.
क्या है मामला : गौरतलब है नेपाल हाउस सचिवालय में कई विभागों को इधर से उधर किया गया है. जहां वन विभाग के कार्यालय में पेयजल विभाग को शिफ्ट किया गया है. पूर्व में अभियंता प्रमुख का कार्यालय पहले तल्ले पर था, जिसे दूसरे तल्ले पर स्थित वन विभाग के कार्यालय में शिफ्ट किया गया.
मार्च में ही कार्यालय बन चुका है और अभियंता प्रमुख वहां बैठने भी लगे हैं. यानी सारा काम होने के बाद अब वहां के जीर्णोद्धार के लिए राशि स्वीकृत की गयी है. सूत्रों ने बताया कि अब राशि स्वीकृत हुई, तो संबंधित ठेकेदार को भुगतान कर दिया जायेगा. एक कार्यालय के रंग रोगन और टॉयलेट के निर्माण पर 11.22 लाख रुपये खर्च किये जाने की स्वीकृति दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement