कांके: सीआइपी के मॉडस्ले वार्ड में 23 अप्रैल को भरती गोपालपुर (आसनसोल) निवासी 26 वर्षीय मरीज अनिरुद्घ खवस गिजर के पानी से झुलस गया. उससे पीठ और नीचे का हिस्सा 45 फीसदी झुलस गया है.
घटना 17 मई की बतायी जा रही है. उस वक्त वह शौच के लिए गया था. मरीज समझ नहीं पाया कि कौन से नल से सामान्य और किस नल से गर्म पानी आ रहा है.
मरीज का इलाज सीआइपी के युआन वार्ड में हो रहा है. बताया जा रहा है कि घटना की सूचना मरीज के परिजन को तीन दिन बाद दी गयी. परिजन स्वयं मरीज के साथ रह कर उसकी देखभाल कर रहे हैं.