रांची : मेडिका में भर्ती रामगढ़ के गाेला थाना क्षेत्र के सरलाकला निवासी पांच वर्षीय नागेश्वर महतो की स्थिति में तेजी से सुधार हो रहा है. नागेश्वर को शनिवार को वेंटीलेटर से हटा लिया गया. वह होश में है, जिसके कारण उसके शीघ्र स्वस्थ होने की उम्मीद डॉक्टर कर रहे हैं. इलाज कर रहे डॉक्टर मेजर रमेश दास ने बताया कि एक सप्ताह बाद बच्चे को अस्पताल से छुट्टी दे दी जायेगी. हालांकि तीन सप्ताह तक बच्चे के गले में पाइप लगा रहेगा. इसी पाइप के सहारे बच्चा तरल खाना ग्रहण करेगा.
डॉ रमेश ने बताया कि बच्चे के वोकल कार्ड में गंभीर चोट थी, इसलिए उसे बोलने नहीं दिया जा रहा है. तीन सप्ताह बाद जब परिजन बच्चे काे फॉलोअप के लिए लेकर आयेंगे तो उसके गले का सीटी स्कैन कराया जायेगा. इसके बाद प्रयास किया जायेगा कि नागेश्वार बोल सके. उन्होंने कहा कि बच्चा पूरी तरह स्वस्थ हो जायेगा तो वह इस केस के बारे में इंटरनेशनल वर्कशॉप में प्रेजेंटेशन देंगे. ऑपरेशन टीम में डॉ मेजर रमेश दास के अलावा डॉ गौतम चंद्रा, डॉ कुमार गौरव, डॉ संजय वर्मा, प्रियंका मेहता व डॉ आसिफ नदीम खान आदि शामिल हैं.