28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुरु अरजन देव जी की स्मृति में विशेष दीवान

रांची: स्त्री सत्संग सभा गुरुद्वारा, स्टेशन रोड के तत्वावधान में रविवार को गुरु अरजन देव जी का शहादत दिवस मनाया गया. सुबह नौ बजे गुरुद्वारा में विशेष दीवान सजाया गया. गुरुवाणी कीर्तन एवं गुरुमत में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया. भाई अविनाश सिंह जी, भाई सतनाम सिंह जी, भाई भरपूर सिंह जी एवं […]

रांची: स्त्री सत्संग सभा गुरुद्वारा, स्टेशन रोड के तत्वावधान में रविवार को गुरु अरजन देव जी का शहादत दिवस मनाया गया. सुबह नौ बजे गुरुद्वारा में विशेष दीवान सजाया गया. गुरुवाणी कीर्तन एवं गुरुमत में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया.

भाई अविनाश सिंह जी, भाई सतनाम सिंह जी, भाई भरपूर सिंह जी एवं भाई हरनाम सिंह जी ने अपने कीर्तन से श्रद्धालुओं को निहाल किया. सचिव तृप्ता कौर, हरभजन कौर, मनजीत कौर, अमरजीत कौर, हरप्रीत कौर, मनजीत कौर, माता भुपेंद्र कौर, माता लाना कौर, सरदार परमजीत सिंह, बबलू गांधी, सुरजीत सिंह, राजेंद्र सिंह, सतपाल सिंह आदि का सहयोग रहा. समापन के बाद लंगर का आयोजन किया गया.

सुखमत साहब की याद में 40 दिन से जारी पाठ का समापन भी हुआ. प्रधान सजिंदर कौर ग्रोवर (रम्मी) ने बताया कि गुरुद्वारा में प्रतिदिन शाम चार बजे से सुखमत पाठ का आयोजन होता था, जिसमें सुखमत साहब के गुरुमत विचार पर चर्चा होती थी. दोपहर साढ़े 11 बजे से गुरुवाणी कीर्तन शुरू हुआ, जिसमें सुखमत साहब पर शबद उच्चरण किया गया. तेरा किया मिठा लागे, हर नाम.. नानक मांगे.. एवं किनका एक जिस जीअ बसावे.. आदि कीर्तन प्रस्तुत किये गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें