Advertisement
RANCHI : डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि को यूजीसी से मान्यता, डिग्री अब देश भर के विवि में मान्य
सुनील कुमार झा रांची : विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी ) ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय को मान्यता दे दी है. यूजीसी की ओर से इस संबंध में विश्वविद्यालय प्रशासन को पत्र भेज दिया गया है. इसके साथ ही विश्वविद्यालय को अब राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिल गयी. विवि में पीएचडी व एमफिल की पढ़ाई […]
सुनील कुमार झा
रांची : विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी ) ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय को मान्यता दे दी है. यूजीसी की ओर से इस संबंध में विश्वविद्यालय प्रशासन को पत्र भेज दिया गया है.
इसके साथ ही विश्वविद्यालय को अब राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिल गयी. विवि में पीएचडी व एमफिल की पढ़ाई शुरू करने का रास्ता भी साफ हो गया है. यहां की डिग्री को अब देश के सभी विश्वविद्यालयों में मान्यता दी जायेगी. इस विवि से पास विद्यार्थी कहीं भी नामांकन ले सकेंगे.
विश्वविद्यालय प्रशासन ने वर्तमान शैक्षणिक सत्र से ही पीएचडी की पढ़ाई शुरू करने का निर्णय लिया है. इसको लेकर विश्वविद्यालय में रिसर्च काउंसिल का गठन किया गया है. ज्ञात हो कि गत वर्ष अप्रैल में राज्य सरकार ने रांची काॅलेज को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि में अपग्रेड करने का गजट जारी किया था. विश्वविद्यालय में कुलपति, कुलसचिव, डीएसडब्ल्यू, परीक्षा नियंत्रक व वित्त पदाधिकारी का पद सृजित किया गया है.
कॉलेज को राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के तहत विश्वविद्यालय में अपग्रेड किया गया है. विश्वविद्यालय को 55 करोड़ रुपये दिये गये हैं. इस राशि से विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन समेत अन्य निर्माण कार्य किये जा रहे हैं.
यूजीसी ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय को कॉलेजों को संबद्धता देने का भी अधिकार दिया है. विश्वविद्यालय में संबद्धता समिति का गठन किया जायेगा.
कॉलेज अगर संबद्धता के लिए विवि में आवेदन देता है, तो कमेटी उस पर विचार करेगी. विश्वविद्यालय स्तर पर संबद्धता की प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसकी अनुशंसा उच्च एवं तकनीकी शिक्षा सह कौशल विकास विभाग से की जायेगी.
विवि को यूजीसी से मिलेगा ग्रांट : मान्यता मिलने के साथ ही डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि को अब यूजीसी से ग्रांट मिलने लगेगा. यूजीसी से मान्यता प्राप्त नहीं होने के कारण विवि को ग्रांट नहीं मिलता था. ग्रांट मिलने से विश्वविद्यालय के विकास कार्य में तेजी आयेगी. विश्वविद्यालय में अब अनुसंधान कार्य भी तेजी से होंगे.
वोकेशनल कोर्स के लिए टेस्ट नौ जुलाई से : डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में वोकेशनल कोर्स में नामांकन के लिए परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गयी है. वोकेशनल कोर्स में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा नौ जुलाई से शुरू होगी.
विवि में छह को मनेगी डॉ मुखर्जी की जयंती : डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि में छह जुलाई को डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती मनायी जायेगी. मुख्य अतिथि राज्यपाल डॉ द्रौपदी मुर्मू होंगी. कार्यक्रम के आयोजन को लेकर विवि में कमेटी गठित की गयी है.
कुलपति ने नये सिरे से प्रस्ताव भेजा था
डॉ सत्यनारायण मुंडा ने 19 मई 2018 को विश्वविद्यालय के कुलपति पद पर योगदान दिया. योगदान देने के 15 दिन बाद उन्होंने इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर टीम भेजी. विवि द्वारा पहले भी इसके लिए पहल की गयी थी, पर प्रस्ताव में तकनीकी गड़बड़ी होने के कारण यूजीसी ने प्रस्ताव लौटा दिया था. कुलपति डॉ मुंडा ने नये सिरे से प्रस्ताव तैयार कराया. विवि को मान्यता दिये जाने से संबंधित पत्र यूजीसी ने 26 जून को जारी किया था. पत्र चार जून काे विश्वविद्यालय प्रशासन को मिला.
विश्वविद्यालय को यूजीसी से मान्यता मिल गयी है. मान्यता मिलने से संबंधित पत्र चार जून काे विश्वविद्यालय को मिला. विवि को कॉलेजों को संबद्धता देने का भी अधिकार दिया गया है. अब विवि में पीएचडी व एमफिल की पढ़ाई शुरू करने का रास्ता साफ हो गया है. विवि को यूजीसी से ग्रांट भी मिलेगा. इससे विश्वविद्यालय के विकास कार्य में तेजी आयेगी.
डॉ सत्यनारायण मुंडा, कुलपति, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विवि
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement