Advertisement
रांची : जीएसटी ने व्यवस्था को कठिन बनाया : कांग्रेस
रांची : जीएसटी के एक वर्ष पूरा होने पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता लाल किशोर नाथ शाहदेव ने कहा कि जीएसटी केंद्र सरकार द्वारा बिना मुकम्मल तैयारी के लागू किया गया कानून था. इस वजह से प्रणाली में कई बार संशोधन करने की आवश्यकता पड़ी. तकनीकी खराबियों ने जीएसटी को कठिन, उबाऊ और बोझिल […]
रांची : जीएसटी के एक वर्ष पूरा होने पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता लाल किशोर नाथ शाहदेव ने कहा कि जीएसटी केंद्र सरकार द्वारा बिना मुकम्मल तैयारी के लागू किया गया कानून था. इस वजह से प्रणाली में कई बार संशोधन करने की आवश्यकता पड़ी.
तकनीकी खराबियों ने जीएसटी को कठिन, उबाऊ और बोझिल बना दिया है. व्यवस्था कठिन और पेचिदिगियों से भर गयी है. टैक्स में न केवल कई दर हैं, बल्कि 28 प्रतिशत का टैक्स स्लैब दुनिया भर में दूसरा सबसे अधिक ऊंचा है. पूरे एशिया में यह सर्वाधिक टैक्स है.
श्री शाहदेव ने कहा कि तकनीकी खराबी के कारण रिटर्न दाखिल करने में व्यापारियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है. रिफंड क्लेम समय पर नहीं मिलता है. जीएसटी की वजह से व्यापारियों को कार्यरत पूंजी की कमी झेलनी पड़ रही है. देश भर में कई छोटे व मंझले कारोबारियों के कल-करखाने बंद हो गये हैं.
जीएसटी के 1.80 हजार करोड़ रुपये ऐस्क्रो खाते में पड़े हुए हैं. वह राशि केंद्र और राज्य सरकार के काम नहीं आ रही है. देश की अर्थव्यवस्था को उससे कोई फायदा नहीं हो रहा है. श्री शाहदेव ने कहा कि केंद्र सरकार को अविलंब जीएसटी की तकनीकी खराबियों को सुधारना होगा.
सरल व्यवस्था को लागू करते हुए टैक्स स्लैब कम करना होगा. व्यापारियों को लाभ पहुंचाने के लिए पेट्रोलियम, इलेक्ट्रोनिक्स एवं रियल एस्टेट को भी जीएसटी की परिधि में लाना होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement