Advertisement
रांची : पत्थरबाजों की पहचान में जुटी पुलिस 21 नामजद आरोपियों की तलाश शुरू
रांची : लोअर बाजार थाना क्षेत्र में बुधवार को प्रतिबंधित मांस मिलने के बाद दो पक्षों में मारपीट व पत्थरबाजी हुई थी. इस दौरान पत्थर लगने से सिटी डीएसपी घायल हो गये थे. इस मामले में आरोपियों की पहचान में गुरुवार से लोअर बाजार की पुलिस जुट गयी. पुलिस के अनुसार, मामले में कुछ फुटेज […]
रांची : लोअर बाजार थाना क्षेत्र में बुधवार को प्रतिबंधित मांस मिलने के बाद दो पक्षों में मारपीट व पत्थरबाजी हुई थी. इस दौरान पत्थर लगने से सिटी डीएसपी घायल हो गये थे. इस मामले में आरोपियों की पहचान में गुरुवार से लोअर बाजार की पुलिस जुट गयी.
पुलिस के अनुसार, मामले में कुछ फुटेज मिले हैं. इसके जरिये आरोपियों को पहचानने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस के अनुसार, अारोपियों की पहचान होने और उनके नाम-पता का सत्यापन होने के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. उल्लेखनीय है कि घटना को लेकर लोअर बाजार थाने में तीन अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गयी है. लोअर बाजार थाना प्रभारी की शिकायत पर दर्ज एक प्राथमिकी के अनुसार, उन्होंने 21 आरोपियों की पहचान भी कर ली है. जिन्हें नामजद आरोपी बनाया गया है.
प्राथमिकी में रवि रजक, आशिष, नाना राजू, गौरव, ओम वर्मा, अमन कुरैशी, मिस्टर कुरैशी, अल्ताफ हुसैन, बुल्टू कुरैशी, मो जिसान, आरिफ, सरफराज, बमबम, हजला, मो सैफ, सितारे, दिलीप कुमार गुप्ता, रंजीत, प्रेम प्रतीक, शुभम कुमार के नाम शामिल हैं. प्राथमिकी में शामिल लोगों की तलाश में पुलिस ने छापेमारी भी शुरू कर दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement