रांची : खूंटी के अनिगड़ा मार्ग में चांडीडीह स्थित सांसद कड़िया मुंडा के आवास के बाहर पुलिस की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. सुरक्षा में जिला के लाठी पार्टी 37 जवान के अलावा एक इंस्पेक्टर को तैनात किया गया है. जवानों की तैनाती कड़िया मुंडा के घर के आसपास ऊंचे भवनों में की गयी है. […]
रांची : खूंटी के अनिगड़ा मार्ग में चांडीडीह स्थित सांसद कड़िया मुंडा के आवास के बाहर पुलिस की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. सुरक्षा में जिला के लाठी पार्टी 37 जवान के अलावा एक इंस्पेक्टर को तैनात किया गया है. जवानों की तैनाती कड़िया मुंडा के घर के आसपास ऊंचे भवनों में की गयी है. वे दूर से आनेवाले लोगों पर निगरानी रखने का काम कर रहे हैं. पुलिस की एक अलग टीम आसपास के इलाके में गश्ती के लिए तैनात की गयी है. पुलिस की टीम सुबह से लेकर रात तक गश्ती कर रही है.
इधर, घटना की जानकारी मिलने पर कड़िया मुंडा के पुत्र जगन्नाथ भी बुधवार की शाम अपने घर पहुंचे. उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों से घटना की जानकारी ली. उन्होंने पूछने पर बताया कि बाबा ने इसके लिए बहुत पहले ही सरकार को अागाह किया था. लेकिन सरकार ने कुछ किया ही नहीं. इस मामले में मेरा ज्यादा बोलना उचित नहीं होगा.
उल्लेखनीय है कि पुलिस और पत्थलगड़ी समर्थकों के बीच मंगलवार की सुबह हुई झड़प के बाद पत्थलगड़ी समर्थकों ने कड़िया मुंडा के आवास पर हमला कर दिया था. समर्थक उनके आवास में सुरक्षा में तैनात तीन पुलिसकर्मियों को अगवा कर अपने साथ ले गये थे. घटना के बाद पत्थलगड़ी से जुड़े नेता युसूफ पूर्ति ने बताया था कि उनके लोगों ने तीन पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर रखा है. लेकिन उन्हें कहां रखा गया है, वे किस हालात में हैं, इसके बारे मेंउसने कुछ भी जानकारी नहीं दी थी.
कड़िया मुंडा के आवास के बाहर सुरक्षा में तैनात एक पुलिसकर्मी ने बताया कि आवास में सुरक्षा में एक-चार अर्थात एक हवलदार और चार जवान तैनात थे. जिनमें तीन का अपहरण कर लिया गया. अब सुरक्षा में पहले से तैनात सिर्फ दो लोग बचे हैं. जो नये पुलिस जवानों की तैनाती की गयी है, उनके पास सिर्फ लाठी है. जबकि कुछ सशस्त्र जवानों की तैनाती भी की जानी चाहिए.