Advertisement
रांची : कल एकांतवास में जायेंगे भगवान जगन्नाथ, 13 जुलाई को होगा नेत्रदान, 14 को धुर्वा से निकलेगी रथयात्रा
रांची : वर्ष 1691 से शुरू हुई भगवान जगन्नाथ की ऐतिहासिक रथयात्रा इस साल 14 जुलाई को जगन्नाथपुर मंदिर, धुर्वा से निकलेगी. ज्येष्ठ माह 28 जून शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा का विशेष जल और वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ दिन के एक बजे से स्नान कराया जायेगा. इसके […]
रांची : वर्ष 1691 से शुरू हुई भगवान जगन्नाथ की ऐतिहासिक रथयात्रा इस साल 14 जुलाई को जगन्नाथपुर मंदिर, धुर्वा से निकलेगी. ज्येष्ठ माह 28 जून शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा का विशेष जल और वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ दिन के एक बजे से स्नान कराया जायेगा.
इसके बाद इनका शृंगार होगा. स्नान, स्पर्श दर्शन तथा पूजन के बाद अपराह्न तीन बजे भगवान जगन्नाथ एकांतवास के लिए मंदिर के गर्भगृह में चले जायेंगे.
एकांतवास में 15 दिनों तक भगवान जगन्नाथ आराम करेंगे. ऐसी मान्यता है कि बुखार आने के कारण भगवान एकांतवास में जाते हैं. इन 15 दिनों तक आमलोग भगवान का दर्शन नहीं कर सकते हैं. इस दौरान भगवान के स्थान पर राधा-कृष्ण, गणेश तथा अन्य देवी-देवताओं की पूजा होती है.
पंडित रामेश्वर पाड़ही ने बताया कि इन 15 दिनों के दरम्यान भगवान की मूर्ति पर नया रंग चढ़ाया जायेगा तथा शृंगार किया जायेगा. 13 जुलाई को नेत्रदान के बाद भगवान दर्शन के लिए सुलभ होंगे. 14 जुलाई को भक्त सुबह पांच बजे से दोपहर के दो बजे तक मंदिर में भगवान के दर्शन कर पायेंगे. इसके बाद भगवान रथारूढ़ हो जायेंगे. रथ पर विष्णुसहस्रनाम की विधि की जायेगी.
फिर रथ मौसीबाड़ी की ओर रवाना हो जायेगा. शाम सात बजे मौसीबाड़ी में भगवान प्रवेश करेंगे तथा आठ बजे 108 नाम की आरती की जायेगी. पुन: 23 जुलाई, अषाढ़ माह की एकादशी को घुरती रथयात्रा निकलेगी तथा भगवान मंदिर की ओर लौट जायेंगे. धुर्वा स्थित जगन्नाथपुर मंदिर परिसर में अभी से ही झूलेवालों ने मेले के लिए अपना स्थान निर्धारित करना शुरू कर दिया है.
रथ की मरम्मत का काम शुरू
भगवान जगन्नाथ के रथ को हर वर्ष नया सराय के रहनेवाले लोहार परिवार ही तैयार करते हैं. 1691 से ही इनके पूर्वज रथ की मरम्मत करते आये हैं. इस वर्ष रथ निर्माण का काम महावीर लोहार को सौंपा गया है. रथ की मरम्मत रथयात्रा के एक महीने पहले से ही शुरू कर दी जाती है. महावीर लोहार ने बताया कि 10 जुलाई तक रथ का काम पूरा हो जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement