रांची : राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में कोडरमा के मृतक के परिजन ने पोस्टमार्टम के एवज में 1500 रुपये लेने का आरोप लगाया है. मृतक के परिजन का कहना था कि अस्पताल के एक व्यक्ति ने उससे कहा कि पोस्टमार्टम कराने में कुल 1500 रुपये लगते हैं. इसमें 600 रुपये पोस्टमार्टम कराने, 300 रुपये शव की पैकिंग करने और 600 रुपये प्लास्टिक के लिए लगते हैं. हालांकि, ऐसा मामला प्रकाश में आने पर उपाधीक्षक डॉ संजय कुमार पोस्टमार्टम हाउस पहुुंचे और पूरे मामले की जांच की. पोस्टमार्टम कराने अाये परिजनों से एक-एक कर पूछताछ की और वीडियो भी बनाया.
Advertisement
पोस्टमार्टम के लिए पैसे मांगने का आरोप उपाधीक्षक ने जांच कर कहा : आरोप निराधार
रांची : राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में कोडरमा के मृतक के परिजन ने पोस्टमार्टम के एवज में 1500 रुपये लेने का आरोप लगाया है. मृतक के परिजन का कहना था कि अस्पताल के एक व्यक्ति ने उससे कहा कि पोस्टमार्टम कराने में कुल 1500 रुपये लगते हैं. इसमें 600 रुपये पोस्टमार्टम कराने, 300 […]
मृतक के परिजनों ने पूछा कि क्या आपसे पोस्टमार्टम कराने के लिए पैसे की मांग की गयी है? इस पर परिजनों ने कहा कि उनसे तो पैसा नहीं मांगे गये हैं. कुछ व्यक्ति ऐसी बातें कर रहे थे, लेकिन उनसे कोई पैसा नहीं लिया गया है. गौरतलब है कि रिम्स के पोस्टमार्टम हाउस में इससे पूर्व भी ऐसा मामला प्रकाश में आया है, जिसमें रिम्स के एक कर्मचारी ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के नाम पर पैसा मांगा था, जिसका वीडियो वायरल हो गया था. हालांकि, बाद में रिम्स प्रबंधन ने उस कर्मचारी को निलंबित कर दिया है.
कोडरमा निवासी व्यक्ति की मौत के बाद उसका पोस्टमार्टम कराने पहुंचे थे उसके परिजन
रिम्स में किसी व्यक्ति ने उनसे मांगे थे 1500 रुपये, शिकायत मिलने पर जांच करने पहुंचे थे उपाधीक्षक
उपाधीक्षक ने ट्रॉली मैन को दी है सख्त हिदायत
रिम्स के उपाधीक्षक डॉ संजय कुमार ने अस्पताल में तैनात ट्रॉलीमेन को सख्त निर्देश दिया है कि मरीज या उनके परिजनों से पैसा लेने को कोई मामला प्रकाश में आया तो उसे काम से बर्खास्त कर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि काम के एवज में रिम्स एजेंसी को पैसा भुगतान करती है. एजेंसी आपको वेतन देती है, इसलिए किसी भी हाल में पैसा का लेन देन नहीं होना चाहिए.
पोस्टमार्टम के लिए रुपये लेने की बातें सुनने में आ रही थीं, लेकिन मैंने खुद पोस्टमार्टम हाउस जाकर जांच की. कई परिजनों से बात की, जिसमें उन्होंने पैसा मांगने व देने से इनकार किया. इससे लगता है कि यह पूरी तरह से निराधार है.
डॉ संजय कुमार, उपाधीक्षक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement